हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के सरिया वन क्षेत्र में वन भूमि में बोरिंग कराने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने बोरिंग गाड़ी जब्त की है.हालांकि सूचना पर लुतियानो गांव के निकट वन भूमि के पास पहुंचे अधिकारियों को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए. बोरिंग गाड़ी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
बगोदर, गिरिडीह: हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के सरिया वन क्षेत्र में वन भूमि में बोरिंग कराने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने बोरिंग गाड़ी जब्त की है.हालांकि सूचना पर लुतियानो गांव के निकट वन भूमि के पास पहुंचे अधिकारियों को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए.मामले में बोरिंग गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रेंजर अभय कुमार सिन्हा के अनुसार वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से बोरिंग कराई जा रही थी. उन्होंने कहा कि वन विभाग वन क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कब्जा नहीं होने देगा . उन्होंने बताया कि बोरिंग गाड़ी को जब्त कर सरिया वन विभाग के कार्यालय लाया गया है.
सम्बंधित समाचार
कुष्ठ निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी अचिकित्सा सहायक, पी0एम0डब्लू तथा एम0पी0डब्ल्यू के साथ समीक्षात्मक बैठक
टाटा वर्कर्स यूनियन हाईस्कूल के सभाकक्ष में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी एमआईएस कोऑर्डिनेटर की बैठक आहूत की गई
विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति ने की बैठक