

हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के सरिया वन क्षेत्र में वन भूमि में बोरिंग कराने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने बोरिंग गाड़ी जब्त की है.हालांकि सूचना पर लुतियानो गांव के निकट वन भूमि के पास पहुंचे अधिकारियों को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए. बोरिंग गाड़ी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.


बगोदर, गिरिडीह: हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के सरिया वन क्षेत्र में वन भूमि में बोरिंग कराने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने बोरिंग गाड़ी जब्त की है.हालांकि सूचना पर लुतियानो गांव के निकट वन भूमि के पास पहुंचे अधिकारियों को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए.मामले में बोरिंग गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रेंजर अभय कुमार सिन्हा के अनुसार वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से बोरिंग कराई जा रही थी. उन्होंने कहा कि वन विभाग वन क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कब्जा नहीं होने देगा . उन्होंने बताया कि बोरिंग गाड़ी को जब्त कर सरिया वन विभाग के कार्यालय लाया गया है.





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी केबुल टाउन स्थित घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन दिलवाने के लिए क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल सार्थक पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी राजनीति करने से बचे- कैलाश झा भाजमो गोलुमरी मंडल अध्यक्ष
उलीडीह थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर डिमना मेन रोड से टाटा एस गाड़ी हुई चोरी मानगो में अपराध बेकाबू हो गया हैं == विकास सिंह
सोशल मीडिया की ताकत सात वर्षीय खुशवंत की आँखों के ऑपरेशन के लिए जुटे लगभग 2 लाख रुपये, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने की थी अपील