झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विस की सदाचार समिति ने अनुकंपा नियुक्ति के 82 तथा पेंशन विवाद के 37 मामलों की सुनवाई की

विस की सदाचार समिति ने अनुकंपा नियुक्ति के 82 तथा पेंशन विवाद के 37 मामलों की सुनवाई की

विस की सदाचार समिति ने अनुकंपा नियुक्ति के 82 तथा पेंशन विवाद के 37 मामलों की सुनवाई की इस माह के अंत तक सभी मामलों को निपटाने का अधिकारियों को दिया आदेश.

जमशेदपुर-: विधानसभा की सदाचार समिति ने आज जमशेदपुर परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. समिति ने विभिन्न सरकारी विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति और उग्रवादी हिंसा के शिकार लोगों के आश्रितों को अब तक नौकरी नहीं दिए जाने की समीक्षा की. समीक्षा के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए समिति के सदस्य विधायक समीर महंती ने सरकारी कर्मियों की मृत्यु होने पर आश्रित को मिलने वाली अनुकंपा नियुक्ति के 41,उग्रवादी हिंसा में मारे गए लोगों के आश्रित या परिजनों के लंबित 41 और पेंशन विवाद से जुड़े 37 मामलों की सुनवाई की.
जिन-जिन विभागों की रिक्तियां हैं उन विभागों में जल्द अनुकंपा नियुक्ति से भरने का निर्देश दिया. समीर मोहंती ने बताया कि कई मामले तीन-चार वर्ष पुराने हैं. ऐसे में उन परिवारों को न्याय कब मिलेगा इसलिए समिति ने निर्णय लिया है कि जल्द से जल्द लंबित मामलों का निपटारा कर लिया जाए. ज्ञात हो कि समिति के सभापति विधायक केदार हाजरा हैं. लेकिन आज की बैठक में वे अनुपस्थित थे. वहीं समिति के सदस्य विधायक जिगासाराम होरो और रणधीर सिंह भी अनुपस्थित थे. समिति रविवार की सुबह बैठक करने के बाद चाईबासा प्रस्थान कर जाएगी.