झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पशुओं में शैतानी कम है

पशुओं में शैतानी कम है
******************
कौन यहाँ पर ज्ञानी कम है
पर आँखों में पानी कम है

घर लगता वो स्वर्ग से सुंदर
जिसमें आना-कानी कम है

व्यापारिक मुस्कान अधर पे
नहीं समझ, अज्ञानी कम है

लिंगों का अनुपात देश में
ज्यादा राजा, रानी कम है

हाल देख कहना है मुश्किल
सत्ता की मनमानी कम है

महसूसा, मानव में ज्यादा
पशुओं में शैतानी कम है

मूल जगत का प्रेम सुमन है
लेकिन प्रेम-निशानी कम है

श्यामल सुमन