झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विजय हजारे ट्रॉफीः झारखंड ने मध्यप्रदेश को 324 रन से हराया, कप्तान ईशान किशन ने खेली 173 रन की शानदार पारी

विजय हजारे ट्रॉफीः झारखंड ने मध्यप्रदेश को 324 रन से हराया, कप्तान ईशान किशन ने खेली 173 रन की शानदार पारी

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट में शनिवार को झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 324 रन से मध्यप्रदेश को हराया.

रांची: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में एक दिवसीय विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को झारखंड और मध्यप्रदेश के बीच ग्रुप बी का मुकाबला खेला गया, जिसमें झारखंड ने 324 रन से मध्यप्रदेश को हराया.
इस टूर्नामेंट में कप्तान ईशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 173 रन बनाए. अपनी पारी में ईशान ने 11 छक्के और 19 चौके लगाए. इसके अलावा अनुकूल रॉय ने भी 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 39 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, विराट सिंह ने (68 ) और सुमित कुमार ने (52) रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि मध्य प्रदेश की ओर से गौरव यादव ने 9 ओवरों में 73 रन दिए और 4 विकेट चटकाए. इस टूर्नामेंट में झारखंड ने 324 रन से मध्यप्रदेश को हराया.

देश के छह अलग-अलग शहरों में इस टूर्नामेंट का मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता, सूरत, जयपुर, इंदौर, बेगलुरु और तमिलनाडु शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में 38 टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल चौदह मार्च को खेला जाएगा.