झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नशीली दवा की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

नशीली दवा की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

गढ़वा के भंडरिया और रंका थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को छत्तीसगढ़ बोर्डर से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप बरामद किया है.

गढ़वा: जिले की भंडरिया और रंका थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो नशीली दवाओं के तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी श्रीकांत एस खोटरे के निर्देश पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छतीसगढ़ बोर्डर से नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को बरामद किया है.
एसपी की सूचना पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ बोर्डर स्थित गोदरमना बाजार में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें गोदरमना निवासी और दवा विक्रेता रविशंकर गुप्ता और भंडरिया थाना के बायाखुरा निवासी बबलू घासी शामिल हैं. साथ ही बबलू के घर से 865 फाइल आरसी कफ सिरप बरामद किया. बताया जाता है कि यह दवा झारखंड में प्रतिबंधित है, लोग इसका सेवन नशा के लिए करते हैं. आरोपी इसे छत्तीसगढ़ से अवैध तरीके से झारखंड में लाकर महंगी दामों पर बेचते हैं. नशा का सेवन करने वाले लोग बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं.

इंस्पेक्टर सह भंडरिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि भंडरिया और रंका थाना पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए नशीली दवा के कारोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.