जमशेदपुर: वेदांत मेहता जमशेदपुर कदमा रामनगर निवासी पूर्व वन विभाग में रेंजर के पद से अवकाश अजय कुमार के सुपुत्र हैं। को इस उपलब्धि के लिए अधिवक्ता ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी । वेदांत मेहता ने सातवीं क्लास तक की प्रारंभिक पढ़ाई लोयोला स्कूल,जमशेदपुर से की उसके बाद उनका चयन वर्ष 2013 में राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री काॅलेज,देहरादून के लिए हो गया, जहाँ से उन्होंने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।इसके बाद वह राष्ट्रीय रक्षा एकेडेमी(एनडीए खड़गवासला,पुणे के लिए संघ लोक सेवा आयोग( यूपीएससी) द्वारा वर्ष 2017में आयोजित परीक्षा में ऑल इंडिया में 29 वां रैंक पर चयनित हुए।इनका चयन आर्मी और एयरफोर्स दोनों के लिए हुआ था, लेकिन इन्होंने आर्मी सर्विस को चुना।आज तीन साल के प्रशिक्षण और पढ़ाई के उपरांत जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की बीएससी कंप्यूटर साइंस की डिग्री लेकर एन.डी ए.से निकले।अब वे 12 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय सैन्य एकेडेमी आईएमए ज्वांइन करेंगे जहाँ से सर्विस ट्रेनिंग लेने के बाद दिसंबर, 2021 में सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमिशंड ऑफिसर बन जाएंगे।
कल एयरफोर्स के विशेष विमान से वे अन्य कैडेट्स के साथ रांची आएंगे सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि वेदांत मेहता की माता प्रियंका वर्मा के द्वारा भी बच्चों के लिए कंप्टीशन हेतु स्पर्धा प्रकाशन के अंतर्गत बच्चों को कंप्टीशन के लिए तैयारी भी कराती है एवं कंप्टीशन के लिए बुक प्रश्न पत्र के साथ बच्चों के बीच हमेशा उपलब्ध रहती है जिसका नतीजा सामने दिख रहा है
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया