झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उत्तर प्रदेश बार कौंसिल 7 अप्रैल को लखनऊ में राजेश शुक्ल को करेगा सम्मानित

उत्तर प्रदेश बार कौंसिल 7 अप्रैल को लखनऊ में राजेश शुक्ल को करेगा सम्मानित

उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल 7 अप्रैल को लखनऊ मेंअधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं और उनके कार्यान्वयन पर सेमिनार आयोजित कर रहा है जिसमें झारखंड से झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और  वरिष्ठ अधिवक्ता  राजेश कुमार शुक्ल को विशेष रूप से शामिल होने का निमंत्रण उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल ने दिया है। उक्त सेमिनार का उदघाटन बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और सीनियर एडवोकेट  मनन कुमार मिश्र करेंगे। इस सेमिनार में सर्वोच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश और उच्च न्यायालयों के भी भाग लेने की संभावना है।

उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन  शिव किशोर गौर ने श्री शुक्ल को प्रेषित पत्र में दिया है। इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन  राजेश कुमार शुक्ल,अधिवक्ता को झारखंड में अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया जायेगा

श्री गौर ने श्री शुक्ल को पत्र के अलावे मेल भी भेजा है तथा कोरोना की वैश्विक महामारी में उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं को मदद करने के लिए आभार जताते हुए श्री शुक्ल के कार्यकुशलता और अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करने के लिए सराहना किया है।

श्री शुक्ल 6 अप्रैल को जमशेदपुर से लखनऊ रवाना होंगे जहाँ 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। श्री शुक्ल को लखनऊ बार एसोसिएशन द्वारा भी सम्मानित किया जायेगा।यह जानकारी उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष और लखनऊ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सीनियर एडवोकेट  जानकी शरण पांडेय ने मेल से भेजी है।