झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांग्रेस के बैंक अकांउट फ्रीज के आरोपों पर आग बबूला हुए विधायक भानु प्रताप शाही, कहा सहानुभूति के लिए जनता के बीच भ्रामक अफवाह फैला रही कांग्रेस

कांग्रेस के बैंक अकांउट फ्रीज के आरोपों पर आग बबूला हुए विधायक भानु प्रताप शाही, कहा सहानुभूति के लिए जनता के बीच भ्रामक अफवाह फैला रही कांग्रेस

कांग्रेस के बैंक अकांउट फ्रीज के आरोपों पर आग बबूला हुए विधायक भानु प्रताप शाही  कहा सहानुभूति के लिए जनता के बीच भ्रामक अफवाह फैला रही कांग्रेस

रांची  : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कांग्रेस के ‘बैंक एकाउंट’ फ्रीज करने के मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसी के साथ तमाम कांग्रेस के नेता जगह-जगह प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है. तमाम कांग्रेस केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र तानाशाही रवैया अपना कर लोकसभा का चुनाव जीतना चाहती है. इसी कड़ी में राजधानी रांची स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया.

टैक्स नहीं भरने के कारण खाता किया गया फ़्रीज : भानु प्रताप शाही

इस दौरान भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि उनके पार्टी के बैंक खाते को फ़्रीज कर लिया गया. इस मामले में 2021 को आयकर विभाग ने जुर्माना लगाया था. टैक्स से संबंधित यह पूरा मामला है. कांग्रेस पार्टी पर 135 करोड़ रुपये के टैक्स से यह मामला जुड़ा हुआ है.कांग्रेस की ओर से टैक्स नहीं भरने के कारण खाता फ्रीज किया गया है.कांग्रेस पार्टी के कई खाता है,मेन एकाउंट नहीं बल्कि दूसरा खाता टैक्स के मामले में फ्रीज किया गया है.

सहानुभूति के लिए जनता के बीच भ्रामक अफवाह फैला रही कांग्रेस

लेकिन कांग्रेसी सहानुभूति के लिए जनता के बीच भ्रामक अफवाह फैला रही है.इन लोगों के खाते में अभी भी एक हजार करोड़ से अधिक रुपया पड़ा हुआ है.कांग्रेस विध्वविलाप कर रही है.चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है. जनता के मन से कांग्रेस उतर चुकी है.अब 2024 के चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा हो जाएगा.