झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन 500 लीटर से ज्यादा शराब जप्त उपायुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध चलाया जा रहा सघन छापेमारी अभियान

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन 500 लीटर से ज्यादा शराब जप्त उपायुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध चलाया जा रहा सघन छापेमारी अभियान

जमशेदपुर -रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिले में अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री के रोकथाम हेतु उपायुक्त विजया जाधव के आदेशानुसार उत्पाद विभाग द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा । इसी क्रम में सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह, ग्वाला बस्ती भुइयांडीह में छापामारी कर मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया इस मौके पर से अवैध विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री सहित सप्लाई हेतु तैयार अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। अवैध शराब कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
छापामारी के दौरान ब्लैक हार्स विस्की 750 मिली लीटर अरुणाचल प्रदेश पचास पेटी 450 लीटर ,रंगीन विदेशी शराब- 30 लीटर ,विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब- 105 बोतल (27.465 लीटर),विभिन्न ब्रांड के स्टिकर्स- 100 लीफ,विभिन्न ब्रांड के कॉर्क ढक्कन- 500 पीस
होलोग्राम स्टिकर्स- 50 लीफ,होंणडा एक्टिवा स्कूटर बिना नंबर का बरामद किया गया
*==============================********