झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केन्दाडीह में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा किया गया

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केन्दाडीह में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा किया गया। आयोजन किया गया है पूर्वाह्न 10 बजे से अप0 3 बजे से आयोजित इस स्वास्थ्य मेला में सामान्य जांच के अलावा टीबी, आंख जांच एवं दंत चिकित्सक तथा हड्डी रोग के कुल 359 लाभुकों का स्वास्थ्य जांच कर दवाई का वितरण किया गया एवं कुछ लाभुकों को उच्च स्तर ईलाज हेतु जमशेदपुर रेफर किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को केन्द्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपिल की गई। एमटीसी के निरीक्षण के दौरान 12 कुपोषण बच्चों के माता-पिता से उनके बच्चों के बारे में प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और उनके खान-पान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान रसाई घर की भी जांच की गई और खाने पिने के समाग्रियों में साफ-सफाई बरकरार रखने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मौजूद अस्पताल संचालक, चिकित्सकों को आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश भी दी गई।
*==============================*********