गायक अजीत अमन की नई बोलबम वीडियो एलबम ‘हरियर…हरियर चूड़ी’ का पोस्टर जारी वीडियो में अजीत अमन के साथ लिसा वर्मा की जोड़ी मचायेगी धमाल
जमशेदपुर : गायकी की दुनिया में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे गायक अजीत अमन एक के बाद एक नया वीडियो एलबम बना रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक नया सावन का बोलबम गीत ‘हरियर…हरियर चूड़ी’ का पोस्टर सोनारी स्थित भूतनाथ मन्दिर में रिलीज किया गया। इस अवसर पर कई कलाकार उपस्थित थे। इस वीडियो एलबम के निर्माता अवनीश श्रीवास्तव ( नेहिश) और निशांत कुमार (संगीतास) है। वहीं इसके निर्देशक अमित राज और गीतकार अनिल पुजारी है।इस वीडियो एलबम में गायक अजीत अमन के साथ कई फिल्मों व वीडियो में काम कर चुकी मॉडल लिसा वर्मा दिखाई देगी।
अब तक एक दर्जन से अधिक वीडियो एलबम कर चुके अजीत अमन देश के महान उद्योगपति रतन टाटा, शहीद विपिन रावत और महेंद्र सिंह धोनी पर गीत गाकर सुर्खियां बटोर चुके है। बॉलीवुड के महान प्ले बैक सिंगर उदित नारायण को अपना आदर्श मानने वाले गायक अजीत अमन ने बताया कि भगवान शिव का महीना सावन की खुमारी शिव भक्तों पर खूब देखने को मिल रही है। चारों तरफ कांवरिया से लेकर शिवभक्त झूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका गाया गीत लोगों को खूब पसंद आयेगा। ‘हरियर…हरियर चूड़ी’ वीडियो को यूट्यूब के अजीत अमन एंटरटेनमेंट पर चौथे सोमवारी के पहले रविवार को लांच किया जायेगा। अजीत अमन ने बताया कि भगवान भोले नाथ की भक्ति में जो मजा है वह कहीं और नहीं। उन्होंने बताया कि यह गीत भोलेनाथ के भक्तों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस गाने में देवघर मेला का वर्णन है। इस वीडियो में एक साली अपने जीजा से देवघर मेला घुमाने की जिद्द करती है। वीडियो में इसे शानदार तरीके से फिल्माया गया है।
वीडियो में काम करने वाले कलाकार
आपको बता दें कि इस गीत ‘हरियर…हरियर चूड़ी’ को अजीत अमन ने गाया है। गाने के म्यूजिक वीडियो में अजीत अमन के साथ लिसा वर्मा नजर आयेगी। संगीतकार युवराज अनुभव और गीतकार अनिल पुजारी हैं। निर्देशक अमित राज, डीओपी सत्यम तिवारी है। स्टोरी अमित तिवारी, रिकॉर्डिंग टाटा नगर के एमएम स्टूडियो में हुआ है। रिकॉर्डिंग मिक्सिंग मास्ट्रिंग जितेंद्र कुमार ने किया है। वहीं सहयोग में शहर के जाने माने फिल्ममेक मेकर उदय साहू,अनिल पांडे, पुष्पेंद्र, मनोज पांडे, आलोक राज सिंह,मनोज यादव रणधीर सिंह, रानु भारती है।
सम्बंधित समाचार
अंचल कार्यालय गम्हरिया का उपायुक्त ने किया निरीक्षण विभिन्न संधारण पंजी का जांच कर लंबित म्यूटेशन का जाँचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
समाहरणालाय स्थित सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई
अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण हेतू कार्य योजना निर्धारित करते हुए संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें- उपायुक्त