झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दस प्रखंडों में मिलेगी मोबाइल एंबुलेंस की सेवा सूची जारी

दस प्रखंडों में मिलेगी मोबाइल एंबुलेंस की सेवा सूची जारी

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को हंस फाउन्डेशन द्वारा पांच मोबाइल एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है। एम्बुलेंस के माध्यम से ग्रामीणों क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु प्रखंडवार सूची जारी करते हुए उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सिविल सर्जन एवं संबंधित प्रखडों के एमओआईसी को आपसी समन्वय के साथ जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने का निर्देश दिया गया है । फिलहाल यह पांच मोबाइल एंबुलेंस दस प्रखंडों में सेवायें देंगी ।

*प्रखण्डवार एम्बुलेंस प्रतिनियुक्ति की सूची निम्नवत है-

1. JH05 DK-3009- (चालक) प्रदीप गौर- 7667073557- पोटका एवं डुमरिया
2. JH05 DK 2040- (चालक) संजय प्रसाद- 8651772381- पटमदा एवं बोड़ाम
3. JH05 DK-2906- (चालक) वृकेश कुमार- 9060430221- घाटशिला एवं मुसाबनी
4. JH05 DK 6660- (चालक) राजेश सिंह- 9031385833- धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबांदा
5. JH05 DK-2020- (चालक) अंकित गुरूंग- 7033748937- बहरागोड़ा एवं चाकुलिया
*==============================*********