झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक

कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, गव्य विकास, भूमि संरक्षण से जुड़े योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा संबधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई बैठक में मुख्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड, यूरिया एवं खाद की उपलब्धता, पशुधन योजना, कोल्ड स्टोरेज एवं कोल्ड रूम के निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 26 हजार किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन बैंकों को भेजा गया है जिसमें से 18 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जा चुका है । शेष बचे केसीसी लाभुकों के लिए भी बैंकों से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र केसीसी का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया ।
पशुधन योजना के समीक्षा के क्रम में जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2020-21 में पशु के0सी0सी0 का 200 लक्ष्य के विरूद्ध 449 आवेदन बैंक को भेजा गया था जिसमें 107 स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में बैंक को अब तक 40 आवेदन भेजा गया है। स्वीकृति लंबित है । मत्स्य विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में 447 के0सी0सी0 हेतु आवेदन भेजा गया था जिसमें 159 स्वीकृत हुआ है। इस वर्ष 84 आवेदन बैंक में लंबित है।
उपायुक्त ने यूरिया एवं खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक का पर्याप्त भंडार है। NEL और इफ्को यूरिया का भंडारण थोक विक्रेता के पास है । उपायुक्त ने जिले के अनुज्ञप्ति प्राप्त थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिए साथ ही अन्य संबद्ध विभागों के पदाधिकारियों को उनके विभाग अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत योजनाओं को त्वरित गति से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए ।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, जिला मत्स्य पदाधिकारी पी. भार्गवी, जिला पशुपालन पदाधिकारी अनिल चौरसिया, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
जिला उपायुक्त ने समाहरणालय से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना गांव-गांव जाकर सही पोषण को लेकर ग्रामीणों को करेगा जागरूक

समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाए जा रहे पोषण माह के तहत समाहरणालय परिसर से जिले के विभिन्न पंचायतों के लिए पोषण रथ को जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पोषण रथ के माध्यम से सभी पंचायतों में पोषण के पांच सूत्रों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इसमें गर्भधारण से बच्चे की उम्र दो वर्ष पूरी होने तक मां व बच्चे की उचित देखभाल की जानकारी, बच्चे को छह माह की उम्र पूरी होने के बाद पर्याप्त पौष्टिक आहार प्रारंभ करने, एनीमिया से बचाव के लिए आयरनयुक्त आहार, डायरिया से बचाव हेतु व्यक्तिगत साफ-सफाई और स्वच्छता एवं साफ-सफाई का पालन करने का संदेश शामिल है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका-सहायिका समेत अन्य उपस्थित थे । *=============================**=============================*
मच्छर जनित बीमारियों को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू और जापानी बुखार के बाद चिकनगुनिया के मरीज सामने आने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी अलर्ट पर है। मंगलवार को मुसाबनी सीआरपीएफ कैम्प में 17 डेंगू और 9 चिकनगुनिया के मरीज मिलने के बाद जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि बढ़ते केस चिंता का विषय जरूर है पर लोगों को इन बीमारियों को लेकर जागरूक होने की भी जरूत है। साथ ही अपने घर के अंदर कूलर, टायर तथा अन्य पुराने समान, जहां भी बारिश के कारण व ऐसे भी जल जमाव की सम्भावना होती है वहां पानी जमा नहीं होने दें और स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छर जनित बीमरियों को रोकने के लिए अभियान चला रही है साथ ही सभी क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव करवा रही है। जिन इलाकों में लार्वा मिल रहे है उसे नष्ट भी किया जा रहा है।
*=============================*
*=============================*
पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभुकों के टीकाकरण हेतु सेंटर संचालित किए जाएंगे। वरीय प्रभारी, वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कल 27 सेंटर पर टीकाकरण होगा जिसमें सिर्फ कीनन स्टेडियम सेशन साईट वॉक इन मोडमे संचालित किया जाएगा अन्य सभी सेंटर पर वॉक इन व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग, दोनों माध्यम से टीकाकरण किया जाना है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के सभी 95 टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जाएंगे। लाभुकों से अपील है कि सम्भाव्य तीसरे लहर को देखते हुए कोविड अनुचित व्यवहारों को अवश्य अपनायें । भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन करें, हमेशा मास्क का प्रयोग करें जिलेवासी टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। आज रात 09:00 बजे के बाद अगले दिन के टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 09 बजे खोले जाएंगे स्लॉट
*=============================*