झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्या, समाधान को लेकर किया आश्वासन

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। उपायुक्त ने फरियादियों की समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के आदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं से रूबरू होना है जिनका मौके पर ही यथोचित कार्रवाई किया जा सके।

कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए जनता दरबार का आयोजन सारे एहतियात बरतते हुए पुन: शुरू किया गया है। साथ ही जितने भी फरियादी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं रख रहे हैं उनका कोरोना जांच समाहरणालय परिसर में ही सुनिश्चित किया जा रहा है। बिना कोरोना जांच के कोई भी फरियादी उपायुक्त से नहीं मिल सकते हैं।