झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत विभिन्न थाना में शांति समिति/पूजा कमिटियों के साथ बैठक

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 को देखते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन एवं विधि व्यवस्था के बनाये रखने हेतु थाना स्तरीय शांति समिति का बैठक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल द्वारा बर्मामाइंस, बिष्टुपुर, कदमा एवं सोनारी में सम्बन्धित इंसिडेंट कमांडर की उपस्थिति में शांति समिति/पूजा कमिटियों के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक द्वारा आज गालूडीह थाना में शांति समिति/पूजा कमिटी के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर राज्य सरकार के दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया। साथ ही घाटशिला अनुमण्डल अंतर्गत मउभण्डार स्वर्णरेखा नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर घाटों का निरीक्षण किया गया। साथ में अंचल अधिकारी घाटशिला/ओ.पी. थाना प्रभारी, मउभण्डार/एचसीएल/आईसीसी प्रबंधक/स्थानीय समाजसेवक उपस्थित थे।

सभी शांति समिति/पूजा कमिटियों को बताया गया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह आवश्यक है कि लोग सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनायें साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें। विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण में शांति समिति के सदस्यों से भी सहयोग की अपील की गई ताकि सफलतापूर्वक दुर्गा पूजा का आयोजन संपादित किया जा सके। पूजा समितियों को बताया गया कि पूजा वाले स्थान पर एक समय में 7 व्यक्ति से ज्यादा नहीं रहें। कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करें। रावण दहन का कार्यक्रम नहीं करें। पंडाल परिसर में सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें तथा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगा कर रखें।