झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने चार सूत्री मांग श्री सीमेंट के महाप्रबंधक को सौंपी

कुचाई प्रखंड युवा कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन प्रमाणिक की अध्यक्षता में आहूत की गई इस बैठक मैं जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित हुए विगत 13 अक्टूबर को स्थानीय बेरोजगार युवकों एवं जमीन दाताओं के साथ जिला युवा कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के आह्वान पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में चार सूत्री मांग पत्र श्री सीमेंट के महाप्रबंधक को सौंपी गई थी बैठक में जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि हमें आने वाले दिनों में इस आंदोलन के लिए हमेशा से तैयारी रखनी होगी क्योंकि यहां बेरोजगार युवक एवं जमीन दाताओं का सवाल है हमारे जिला से हजारों लोग पलायन कर रहे हैं इस पलायन को रोकने के लिए हमें हर हाल में प्रयास करना है एवं आने वाले दिनों में अगर कंपनी प्रबंधन हमारी बातों को नहीं मानती है तो जिला युवा कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां मजबूरन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी इस बैठक में मनसा सिंह मुंडा, विजय कुमार तांती, डोबरो मुंडा ,आजाद लोहार, बरजू लोहार, राय सिंह मुंडा, कामेश्वर सिंह मुंडा, धर्म सिंह डिग्गी, सुकलाल मुंडा ,राजू सोय ,कृष्ण चंद्र दिग्गी ,विकास सामाड ,गोरा हेंब्रम, बबलू सिंह खेत्री, जयचंद सरदार, आदि प्रखंड युवा कांग्रेस कमेटी के साथी गण उपस्थित थे