झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उलीडीह आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनी, गगनभेदी नारे लगे, मिठाई वितरित

उलीडीह आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनी, गगनभेदी नारे लगे, मिठाई वितरित

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय  मानगो उलीडीह में धूमधाम से मनाई गई। समिति के सदस्यों  ने उनके चित्र में धूप दीप जलाकर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कोरोना काल के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। उसके बाद नेताजी के समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए गए।
इस मौके पर समिति के सदस्य भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा सुनने के बाद आज भी शरीर में क्रांतिकारी ऊर्जा का संचरण होता है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अगर आजाद हिंद फौज का गठन नहीं करते तो शायद अपना वतन आज भी आजाद नहीं हो पाता । कोविड-19 के कारण विद्यालय में नेताजी की जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों एवं बच्चों के बीच मिठाइयां बांटकर नेताजी की याद में गगनभेदी नारे लगाए गए
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, सोमेश्वर मुर्मु , कैलाश बिरुवा, सुरेंद्र प्रसाद, घनश्याम शर्मा, शंकर गोराई, सरजू बास्के गोमिया सुंडी,मधुसूदन गोप, दुर्गा चरण बारी,
दीपक बानरा,अजय लोहार, जीतू गुप्ता, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा ,गोविंद राव संदीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।