झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छात्र इस बार इंटर और दसवीं की वार्षिक परीक्षा में नहीं पहन कर बैठ सकेंगे जूता-मोजा, जारी हुई नई गाइडलाइन

छात्र इस बार इंटर और दसवीं की वार्षिक परीक्षा में नहीं पहन कर बैठ सकेंगे जूता-मोजा, जारी हुई नई गाइडलाइन
लगातार कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए परीक्षा पिछले सालों से कैंसल हुई जा रही है। लेकिन इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दिया है। इस बार इंटर और दसवीं की परीक्षा 2022 के सैद्धांतिक सारे विषयों की परीक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिया है।

बता दें कि इस बार की होने वाली इंटर की परीक्षा एक तारिक से 14 फरवरी को होनी है, और मैट्रिक की विषयों की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होनी है। दोनों ही परीक्षाओं में इस बार सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित होनी को है।
एक कमरे मे बच्चों के बीच न्यूनतम दो ही वीक्षक रहने वाले हैं, नई गाइडलाइन में इस बार एक चीज़ नई देखी जा रही है वह यह है कि परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आने से बच्चों को मना किया जा रहा है, यानी कि, इस बार बच्चे जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि प्रत्येक बेंच पर दो छात्र ही बैठेंगे यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना संक्रमण के बचाव हो पाए और कोरोना से बच्चे बच कर रह पाएं। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
इससे मुद्रित रौल नंबर वाली कॉपी ओएमआर उत्तर पत्रक एवं उपस्थिति पत्रक को परीक्षार्थियों के बीच बांटने में कोई परेशानी नहीं होने पाये। सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जायेगी कि परीक्षा कक्ष में एक रौल नंबर कोड के सभी लड़के का रौल नंबर से आरोही क्रम में परीक्षा में बैठेंगे।