झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने अठारह कृत्रिम अंग एवं पांच श्रवण यंत्र वितरण किया

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने अठारह कृत्रिम अंग एवं पांच श्रवण यंत्र वितरण किया

जमशेदपुर- सिटी शाखा द्वारा आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के आज चौथे एवं अंतिम दिन में दिव्यांगों के बीच 18 कृत्रिम अंग जिसमें आठ पैर और दस हाथ थे एवं पांच श्रवण यंत्र वितरण किया गया और दो लोगों को बैसाखी दिया गया

शाखा द्वारा यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होने का सुनिश्चित किया गया था। परंतु ज्यादा पंजीकरण होने के कारण इसे आज चौथे दिन के लिए बढ़ाया गया था और कुछ दूर दराज गांव के लोग इससे समाचार पत्र के माध्यम से पढ़ कर आज भी शिविर में बड़ी उम्मीद के साथ आ गए जिससे शाखा के लोगो ने मना नहीं किया , पंजीकरण नहीं होने के बाबजूद भी कृत्रिम अंग बनवा के दे दिया
सभी दिव्यांगों की सेवा की गई एवं उनको कृत्रिम अंग देकर उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की पहल की गई इस चार दिवसीय शिविर में अब तक 202 दिव्यांगो को कृत्रिम अंग एवं 215 लोगों को श्रवण यंत्र दिया गया और 35 लोगों को बैसाखी दिया गया इस शिविर में कुल मिलाकर 452 दिव्यांगो को लाभ मिला
आज चौथे दिन इस शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष मोहित मुनका, सचिव सौरव सोंथालिया, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल , संयोजक पंकज संघी और दीपक पटवारी उपास्थि थें