झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों को 16 फीसदी बोनस, अधिकत्म 35 हजार 334 और न्यूनतम 20 हजार 882 रुपये मिलेंगे कर्मचारियों को

ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों को 16 फीसदी बोनस, अधिकत्म 35 हजार 334 और न्यूनतम 20 हजार 882 रुपये मिलेंगे कर्मचारियों को

जमशेदपुर : ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों को 16 फीसदी बोनस का भुगतान किया जायेगा. कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन जमशेदपुर और ट्यूब मेकर्स प्रबंधन के बीच हुये बोनस समझौते पर आज दस्तखत किये गये. समझौते के अनुरुप बोनस का भुगतान शीघ्र कर दिया जायेगा. बोनस की राशि अधिकतम 35334 रुपए और  न्यूनतम 20882 रुपए कर्मचारियों को मिलेंगी. प्रबंधन की ओर से बोनस के समझौते पर संजय साहनी अध्यक्ष, निलांजला विश्वास वाइस प्रेसिडेंट, दिनकर आनंद सेक्रेटरी, पीयूष कुमार ट्रेजर ने दस्तखत किये. जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, डिप्टी प्रेसिडेंट बी के डिंडा, संजीव श्रीवास्तव वाइस प्रेसिडेंट, ददन सिंह सेक्रेटरी, पूलक माइती यूसीएम और डीआर मिश्रा यूसीएम ने हस्ताक्षर किए. राकेश्वर पांडेय ने बोनस समझौते को संतोषप्रद बताया और कहा कि यूनियन के प्रस्ताव पर प्रबंधन ने सहानुभूति पूर्वक विचार किया और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुये बोनस पर सहमति बनी. श्री पांडेय ने बोनस के प्रति अनुकुलत विचार के लिये प्रबंधन की सराहन की