झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डालसा का जागरूकता वैन पहुँचा बोड़ाम डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को कानून के बारे में दिया जानकारी

डालसा का जागरूकता वैन पहुँचा बोड़ाम डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को कानून के बारे में दिया जानकारी

जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता मोबाइल वैन सोमवार को बोड़ाम पहुँची । बोड़ाम  में डालसा टीम के लोग भुला बरियादा , बकांदा , बंगुइ , बड़डीह , चिरूडीह , बोड़ाम , रगमागोडा , महलीपाड़ा शोभादा ,बेल्डीह  गावों में सघन रूप से डोर टु डोर कम्पेनिंग किया । इस दौरान  डालसा टीम के लोग ग्रामीणों से मिले और विभिन्न प्रकार के कानूनों के बारे में बताया तथा पम्पलेट भी बांटे । डालसा टीम में शामिल पीएलवी नागेन्द्र कुमार , संजय कुमार तिवारी , निताई चन्द्र गोराई एवं राजीव महतो ने डोर टु डोर जाकर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया और नालसा एवं झालसा के स्कीमों के बारे में बताया इस दौरान ग्रामीणों को घरेलू हिंसा , छुआछूत डायन प्रथा , दहेज प्रथा , बाल विवाह , बाल श्रम , मनरेगा , स्पॉन्सरशीप , फॉस्टर केयर , बृद्धा व विधवा पेंशन , दिव्यांगता पेंशन , राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड , लेबर कार्ड आदि के बारे में कानूनी रूप से साक्षर किया गया । यह अभियान पुरे जिले में डालसा द्वारा गठित बीस टीम एवं दो जागरूकता मोबाइल वैन के माध्यम से हर प्रखंड के गावों में सघन रूप से किया जा रहा है । यह अभियान भारत के आजादी के 75वां वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है , जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा । कल मंगलवार को करनडीह प्रखंड के गावों में डालसा टीम जागरूकता अभियान चलाएगी ।