झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर चमरिया गेस्ट हाउस एवं उलियान स्थित शहीद के बेदी पर पहुंचकर उन्हें अपनी पुष्पांजलि दी

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर चमरिया गेस्ट हाउस एवं उलियान स्थित शहीद के बेदी पर पहुंचकर उन्हें अपनी पुष्पांजलि दी एवं अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने कहा की निर्मल दा ने झारखंड अलग राज्य के आंदोलन को एक नए मुकाम पर पहुंचाया और झारखंड के आंदोलन को जन-जन का आंदोलन बनाने का काम किया । सांसद श्री महतो ने कहा कि आज के अवसर पर हमें संकल्प लेना है कि जिस शोषण मुक्त और समरसता युक्त झारखंड के निर्माण का सपना उन्होंने देखा था उसके लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। सांसद श्री महतो ने कहा कि निर्मल महतो झारखंड को भारत देश में ऐसा प्रदेश बनाना चाहते थे जहाँ एक मानव दूसरे मानव का शोषण नहीं करे। आज भी झारखंड में गरीबी और बेरोजगारी चरम पर है। आज झारखंड राज्य को एक सही दिशा देने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि संसद सत्र चलने के कारण सांसद श्री महतो नई दिल्ली से चलकर आज सायं बेला में जमशेदपुर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। आज सांसद श्री महतो के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से नीरज सिंह, दीपू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद,प्रशांत पोद्दार, बिनोद राय,चंचल चक्रवर्ती, नागेंद्र पांडेय,ललन यादव ,अभय चौबे दीपक तिवारी,आनंद कुमार, कृष्णा यादव ,विराज,सुशील पांडे दीपू शर्मा , संजय रजक ,मारुति पांडे ,राहुल तिवारी, दीपक नाग,अशोक मिश्रा,आजाद समद, विनय कंचन,गोपाल जायसवाल,शंकर राय, राजू,बलबीर मंडल,संजीव कुमार,नवजोत सिंह सोहेल, सागर राय, धरमा शर्मा, रोहन कुमार, अभिषेक चतुर्वेदी, कृष्णा यादव, टी डी गांगुली, दीपक नाग,सुनील यादव, सौरभ जायसवाल, मिक्की सोनकर शामिल थे।