झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ठाकुर प्यारा सिंह मैदान में आयोजित सभा में आरएसएसके वरिष्ठ नेता ने भरी हुंकार

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जनसंख्या कानून पर सभा आयोजित

जमशेदपुर- काशीडीह ठाकुर प्यारा सिंह मैदान में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा आयोजित जनसंख्या कानून सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि हर वक्त कश्मीर का राग अलापने
वाला पाकिस्तान कह रहा है कि कश्मीर के बिना पाकिस्तान अधूरा है
ऐसे में हमें भी अब कहना होगा कि लाहौर, कराची, ननकाना साहिब और करतारपुर के बिना भारत भी अधूरा है इंद्रेश कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून किसी धर्म, समुदाय,जाति, लिंग,दल के विरोध में नहीं है इसे तुष्टिकरण के चश्मे से देखने वाले तरह-तरह का नाम देकर लोगों को बरगला रहे हैं वे चाहते हैं कि समाज को इस मुद्दे पर भडकायें, ताकि
विवाद पैदा हो और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने रहे उन्होंने कहा कि यह आंदोलन शुरू हो गया है, इसका फैसला भी होगा जब बाबर के अत्याचारी शासन का अंत हो सकता है तो फिर एक दिन जनसंख्या कानून भी बनकर रहेगा अब विश्व की कोई ताकत भारत को गुलाम बनाकर नहीं रख सकती देश का युवा जागरुक हो चुका है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश की एकता और अखंडता सुरक्षित है इसे और मजबूत करने की जरूरत है
तीन तलाक के बारे में इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं जिन्हें गैरसंवैधानिक और गैर इस्लामिक प्रक्रिया के माध्यम से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उनके लिए यह बहुत बडे सुधार आंदोलन की शुरुआत है सभा में जमशेदपुर जिला अध्यक्ष प्रेम जा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजिका ममता सहगल,प्रदेश संयोजिका सुचिता सिंह, राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखण्ड प्रदेश के प्रभारी कृष्ण मुरारी, केन्द्रीय मार्गदर्शक स्वामी सीताराम शरण के अलावा पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, मेनका सरदार, राजकुमार सिंह, भरत सिंह, गुंजन यादव, कल्याणी शरण,राजपति देवी समेत काफी संख्या में विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित थे इससे पूर्व काशीडीह दुर्गापूजा मैदान में सुहाने मौसम के बीच आर एस एस के प्रचारक का भ्रम तरीके से शंख मंत्रोच्चारण कर स्वागत किया गया

*जनसंख्या का बढ़ना किसी देश के लिए हितकारी नहीं है इंद्रेश कुमार ने कहा कि जनसंख्या का बढ़ना किसी भी देश के लिए हितकारी नहीं है इससे नहीं केवल देश पर बल्कि समाज, परिवार पर बोझ बढ़ता है इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना होगा जो लोग राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं वे देश के साथ अहित कर रहे हैं*

*कार्यक्रम संयोजक अभय सिंह ने कहा कि जनसंख्या कानून समय की जरूरत है यह कानून भारत की आत्मा बनेगा कानून नहीं बना तो भविष्य में गृह युद्ध की स्थिति उत्पन्न होगी अभय सिंह ने कहा कि इंद्रेश कुमार का अधिकांश समय कश्मीर में गुजरा वहां रहकर उन्होंने भारत माता की जय बोला है*