झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटी के नौ बड़े आतंकियों की लिस्ट जारी

*काेडरमा घाटी में रविवार शाम लुटराें ने पटना के जेवर व्यवसायी से 1.46 कराेड़ रुपए, 2.35 किलाे साेना और 56 किलाे चांदी लूट लिए लेकिन दो घंटे बाद ही रांची पुलिस ने ओरमांझी के ब्लाॅक चाैक पर दाे लुटेराें काे गिरफ्तार कर लिया लेकिन दाे लुटेरे दूसरी गाड़ी से फरार हाे गए।
दाेनाें लुटेराें से लूटे गए सारे सामान बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से एक धीरज बक्सर जिले के पांडेपुर गांव का रहने वाला है, जबकि राहुल यादव औरंगाबाद के अंकुरहा गांव का फरार लुटेराें की तलाश में छापेमारी की जा रही है एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पटना का एक बड़ा स्वर्ण व्यवसायी पैसे और जेवरात लेकर काेलकाता जा रहे थे*

*कोडरमा जिले के पुलिस कप्तान डॉ. एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध विस्फोटक मामले के फरार वारंटी महेश राय को किया गिरफ्तार काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी*

*राँची-खूँटी रोड हिरन पार्क के आगे बीच सड़क पर ही वाहन पलटी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है।रोड जाम हो गया है।*

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर की चोट में सुधार होने के बाद वह आज रोडशो करेंगी. उनकी पार्टी टीएमसी ने बताया कि ममता बनर्जी गांधी मूर्ति से हजरा तक व्हीलचेयर पर रोड शो करेंगी. दोपहर में वह हजरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. साथ ही पार्टी ने बताया कि आज उनकी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया जा रहा है. 
पिछले सप्ताह नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें लगी चोट के बाद वह आज पहली बार लोगों के सामने आ रही हैं.
बुधवार को नंदीग्राम से चुनावी पर्चा भरने के बाद वह कार के फुटबॉर्ड पर खड़ी होकर मार्केट में लोंगो का अभिनंदन कर रही थीं. तभी भीड़ ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके पैर में चोट पहुंची. उसके बाद उन्हें नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया वहां एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जो डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं, उन्होंने शनिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार हुआ है और वह काफी बेहतर हैं. चिकित्सकों ने कहा कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने के कारण उनके बाएं पैर में आयी सूजन भी कम हो गई है. ममता बनर्जी के बाएं पैर के साथ-साथ दाहिने कंधे, गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थी.डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम को बनर्जी को छुट्टी दे दी, क्योंकि उन्होंने अपनी स्थिति में सुधार के बाद इसके लिए बार-बार अनुरोध किया गया था.
ममता बनर्जी ने शुरुआत में इस हमले के पीछे साजिश बताई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने अस्पताल से एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने साजिश का जिक्र नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि उनके कार के पास में भीड़ थी जिससे उन्हें धक्का लगा था. जिसके बाद उन्हें चोट लगी *

*देवघर उप विकास आयुक्त के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए लाखों रुपए देवघर पुलिस तफ्तीश में जुटी।*

*व्‍हीलचेयर पर चुनाव अभियान शुरू करेंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का वक्‍त बचा है। जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं चुनावी संग्राम और बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां हर दाव-पेंच अपना रही है। इसी क्रम में सूबे की मुख्‍यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी सोमवार से व्हीलचेयर पर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी।*

*खूंटी – जिले के तिरला थाना अंतर्गत एक एनजीओ में चालीस आदिवासी किशोरी छात्राओं को एनजीओ के कोषाध्यक्ष बबलू उर्फ परवेज आलम ने अपनी गलत मंशा के जाल में फंसाया. दरअसल बबलू उर्फ परवेज ने बच्चियों को सहनशक्ति टेस्ट का जामा पहनाकर शारीरिक शोषण का शिकार बनाया है. यह मामला समाजसेवी के माध्यम से पुलिस प्रशासन तक पहुंचा. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना प्रभारी और खूंटी की बीडीओ को जांच के आदेश दिए
समाजसेविका लक्ष्मी बाखला ने बताया कि नौ मार्च को छात्राओं ने उन्हें फोन पर मामले की जानकारी दी थी. छात्राओं ने बताया कि बबलू ने सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर उनके साथ शारीरिक शोषण किया है. समाजसेवी ने बताया कि आधी छात्राएं डरी हुईं हैं. इसलिए मामले की जानकारी नहीं दे पा रहीं हैं.जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई जांच टीम ने पूरे मामले का पता लगाने के लिए खूंटी महिला थाना प्रभारी और बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी है. मामले की सच्चाई की जांच में जुटी महिला पदाधिकारियों ने एनजीओ में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं से आरंभिक पूछताछ की. महिला शिक्षकों ने जांच टीम को बताया कि यहां ऐसा कोई टेस्ट नहीं होता है. इस तरह की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. फिलहाल जांच टीम ने छात्राओं से बयान लिया है.*

*एक एनजीओ के कोषाध्यक्ष द्वारा छात्राओं के सहनशीलता टेस्ट के नाम पर छेड़खानी पुलिस जांच में सही पाया गया। खूँटी एसपी के निर्देश पर आरोपी कोषाध्यक्ष बबलू उर्फ परवेज आलम गिरफ्तार।*

घाटी के नौ बड़े आतंकियों की लिस्ट जारी

*जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को नौ खूंखार आतंकियों की लिस्ट जारी की जो लंबे वक्त से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं। इसमें कुछ आतंकी राजधानी श्रीनगर में भी एक्टिव हैं। पुलिस के मुताबिक कश्मीर में आम जनता और सुरक्षाबलों के खिलाफ इन आतंकियों ने कई क्राइम किए हैं। अब इन मोस्ट वॉन्टेड के सफाई के लिए उनकी ओर से बड़े ऑपरेशन लॉन्च किए जा रहे हैं*