झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत आज पांचवे दिन एक जेसीबी और हाईवा के सहयोग से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं राजेंद्र मध्य विद्यालय के आसपास साफ सफाई कर दोनो स्कूल का सुंदरीकरण किया गया

जमशेदपुर- स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत आज पांचवे दिन एक जेसीबी और हाईवा के सहयोग से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर एक स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं राजेंद्र मध्य विद्यालय के आसपास साफ सफाई कर दोनों स्कूल का सुंदरीकरण किया गया। दोनों स्कूल परिसर के आसपास कचरे का ढेर जमा होने के कारण स्कूली बच्चों के बीच संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती थी। इसी को मद्देनजर रखते हुए समतलीकरण एवं साफ सफाई संपन्न होने से स्कूली बच्चों सहित शिक्षिकाओं में हर्ष व्याप्त है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा की स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत पूरे क्षेत्र को स्वच्छ बनाना ही पंचायत का मुख्य उद्देश्य है। बागबेड़ा कॉलोनी के कचड़ा का ढेर वाले जगह को चिन्हित कर साफ सफाई करने का कार्य लगातार जारी रहेगा।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह, राज कुमार सिंह, सीमा पांडे, समाजसेवी मुन्ना, राजेश श्रीवास्तव सहित स्कूल की शिक्षिका उपस्थित थीं