ऐक्टर के मौत के मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही और आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, मुकेश छाबड़ा सहित 35 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पुलिस ऐक्ट्रेस कगना रनौत से भी पूछताछ कर सकती है। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड की कुछ हस्तियों पर निशाना साध रही हैं। अपने कई बयानों में वो बॉलीवुड में फैले भाई- भतीजावाद और वशंवाद पर खुलकर बोल चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था सुशांत सुसाइड मामले में पुलिस ने बॉलीवुड के एक तबके से अभी तक पूछताछ की ही नहीं है। कंगना रनौत ने कहा था, ‘मैं बता रही हूं कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। ऐसे में फिर मैं इस सम्मान के लायक नहीं हूं। मैं यह नहीं कह रही कि थी कोई भी चाहता था कि सुशांत मर जांए लेकिन कई चाहते थे कि वे निश्चित रूप से बर्बाद हो जाए। ये लोग भावनात्मक गिद्ध होते हैं। वे लोगों को मरता देखना चाहते हैं। निर्माता आदित्य चोपड़ा, फिल्म निर्माता महेश भट्ट, फिल्म निर्माता- निर्देशक करण जौहर और फिल्म समीक्षक राजीव मसंद को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए।’
सम्बंधित समाचार
अपने नए प्रोजेक्ट के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ हाथ मिलाया
चर्चाओं के बीच : सिंगर ध्वनि भानुशाली
केडी- द डेविल’ में अदाकारा शिल्पा शेट्टी ‘सत्यवती’ की भूमिका में नज़र आएगी