सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड में इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स की बहस छाई हुई है. कंगना रनौत ने अपने हालिया इंटरव्यू में सुशांत की मौत को एक प्लान्ड मर्डर बता दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसे सितारों को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहते हुए उन्हें चापलूस कह डाला था. इसके जवाब में तापसी और स्वरा ने भी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं और तीनों अभिनेत्रियों के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला था. अब स्वरा भास्कर ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.
स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ मैंने आत्ममंथन किया और मुझे एहसास हुआ कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने जितनी बार उनका नाम हम लोगों की बहस में सुना है, उस लिहाज से हमें उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए. ये हमारे बारे में नहीं है. सुशांत की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. हमें उनकी यादों को सेलिब्रेट करना चाहिए और विनम्र होना चाहिए.
सम्बंधित समाचार
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन फिल्म फेस्टिवल में तमिल फिल्म ‘अप्पथा’ शामिल
हिंदुस्तान हमारा है जान से प्यारा तिरंगा हमारा है प्राण से प्यारा देश भक्ति गीत से झूम उठे भारत वीर पूर्व सैनिकों ने गणतंत्र दिवस पर ‘भारत वीर ‘ वीडियो एल्बम का किया लोकार्पण
टी-सीरीज़ ने जारी किया राजस्थानी ट्रैक ‘ऊमड़ घूमड़