झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों और सेंटरों में कोरोना के टीके की कीमत 250 रुपये तय की

सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों और सेंटरों में कोरोना के टीके की कीमत 250 रुपये तय की

नई दिल्ली : कोरोना वैक्सीन प्राइवेट अस्पताल और सेन्टर्स पर कोरोना का टीका 250 रुपए में लगेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट अस्पताल और टीकाकरण केंद्र में लगने वाले टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज़ तय की है. जबकि सभी सरकारी अस्पतालों और केंद्रों में टीका फ्री लगेगा. देश में इस समय 10,000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैनल में हैं जबकि 687 प्राइवेट अस्पताल सीजीएचएस के पैनल में हैं. इन सब में टीकाकरण किया जा सकता है.
प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है. इस सबके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सब डिवीजनल हॉस्पिटल, सीएचसी, पीएचसी में भी अब टीका लगाया जा सकेगा. 60 से अधिक उम्र के लोगों को केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा जिससे उनकी उम्र कन्फर्म हो जाएगी और टीका लग जाएगा. जबकि 45-59 वर्ष के पुरानी गंभीर बीमारी वाले लोगों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक फॉर्म साइन करवाना होगा. 
यही नहीं अब रजिस्ट्रेशन करवाने के तीन तरीके होंगे
1. पहले से रजिस्ट्रेशन करवाएं, फिर टीका लगवाने जाएं.
2. ऑन साइट रजिस्ट्रेशन, यानी मौके पर ही जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं और टीका लगवा लें.
3. अधिकारियों की मदद से ग्रुप में रजिस्ट्रेशन करवा लें.

*नई दिल्‍ली : चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल, केरल, असम सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दिया गया सबसे पहले असम में विधानसभा के चुनाव करवाए जायेंगे। उसके बाद बंगाल में विधानसभा के चुनाव होंगे। इन चुनावों में तैनात सभी अधिकारियों को कोरोना का टीका भी लगाया जाएगा
असम में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। मतगणना दो मई को होगी।
चुनाव कीअधिसूचना 2 मार्च होगी
नामांकन की आखिरी तिथिः 9 मार्च होगी
नामांकन पत्रों की जांचः 10 मार्च
नाम वापसी की तिथिः 12 मार्च
मतदान की तिथिः 27 मार्च होगी
2 मई को मतगणना होगी और मतगणना की घोषणा की जाएगी
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराया जाएगा। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 2 मई को परिणाम की घोषणा की जाएगी
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होगा। दो मई को नतीजे आएंगे।
चुनाव की अधिसूचनाः 12 मार्च
नामांकन की आखिरी तिथिः 19 मार्च
नामांकन पत्रों की जांचः 28 मार्च
नाम वापसी की तिथिः 22 मार्च
मतदान की तिथिः 6 अप्रैल
रिजल्‍ट 2 मई को आएंगे।
तमिलनाडु और केरल में एक चरण में मतदान होगा। मतदान 6 अप्रैल को होगा। मतगणना दो मई को कराई जाएगी। इसी तरह केरल में भी 6 अप्रैल को ही मतदान होगा।
प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी देते हुए सभी पांच राज्यों के मतदान और मतगणना की तिथि का घोषणा किया मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार वोट डालने का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। इसके अलावा पांच वाहनों के साथ ही रोड शो को अनुमति मिलेगी। वहीं डोर टू डोर कैंपेनिंग में भी पांच लोग ही जा सकते हैं और सभी चुनाव अधिकारियों को कोरोना का टीका भी लगाया जाएगा। विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही इन पांच राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इन सभी राज्यों में चुनाव कराने के लिए सभी जरुरी इंतज़ाम भी कर लिए गए हैं।
यहां याद दिला दें कि असम और तमिलनाडु विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को ख़त्म हो रहा है। वहीं बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को और केरल विधानसभा का कार्यकाल 1 जून को ख़त्म हो रहा है। इसके अलावा पुदुचेरी विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 8 जून 2021 को पूरा हो रहा है *

*विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते ग्रामीण विकास विभाग सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम*

*मार्च माह में ग्यारह दिन बैंक रहेंगे बंद,निपटा ले जरूरी कार्य*

दिल्ली:-आम जनमानस के लिए जरूरी खबर है. कि मार्च महीने में ग्यारह दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई बैंकिंग कार्य ब्रांच में जाकर निपटाना है तो यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी तो नहीं है. इससे आप परेशान होने से बच जाएंगे.
किस- किस दिन रहेंगे बंद ओर क्यों? देखे पूरी लिस्ट पांच मार्च को Chapchar Kut पड़ रहा है. इस दिन Aizawl में सारे बैंक बंद रहेंगे. ग्यारह मार्च को महाशिवरात्रि है. इस दिन देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.तेरह मार्च महीने का दूसरा शनिवार होगा इसकी वजह से इस दिन अवकाश रहेगा.
चौदह मार्च को रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.पन्द्रह मार्च के दिन सोमवार को कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है.इक्कीस मार्च को रविवार पड़ रहा है. इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे. बाइस मार्च को बिहार दिवस है. ऐसे में बिहार राज्य में लगातार दो दिन तक बैंक बंद रहेंगे.सताइस मार्च को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.अट्ठाइस मार्च को रविवार है. लिहाजा देश के कुछ राज्यों में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे.उनतीस और तीस मार्च को होली का त्योहार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा*

*पोटका विधानसभा पोटका प्रखंड अंतर्गत दिगारसाईं ग्राम निवासी रेणुका मंडल विगत एक साल से कैंसर पीड़ित है। परिवार की माली हालत खराब होने के कारण इलाज कराने में सक्षम नहीं है। पोटका के विधायक संजीव सरदार को जानकारी प्राप्त होते ही उनके निर्देशानुसार जमशेदपुर प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नाहा के द्वारा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 2,50,000 राशि उपलब्ध कराई गई एवं इलाज के लिए मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जमशेदपुर को नई व्यवस्था की है।