झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ममता के बंगाल की बेटी पर बीजेपी का वार

*ममता के बंगाल की बेटी पर बीजेपी का वार

पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है अब तक मिशन बंगाल की लड़ाई टीएमसी और बीजेपी के बीच दिखाई दे रही है हालांकि कांग्रेस और वाम मोर्चा गठबंधन भी अपने आपको बंगाल की सियासी लड़ाई में अहम मान रहा है। लेकिन इन सब के बीच ममता सरकार और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अब पोस्टर वार में बदल चुकी है। बंगाल बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करते हुए ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है*

*जमशेदपुर प्रखंड समिति झामुमो के प्रतिनिधिमंडल को दिसोम गुरु शिबू सोरेन से मिलने का सौभाग्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने अपनी जीवनी एवं हम सभी प्रतिनिधिमंडल को राजनीतिक सुझाव भी दिए उन्होंने कहा कि मैं महजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन कर सुदखोरी जुल्म को समाप्त किया
कठीन संघर्ष के बाद एक आदिवासी नेता बना
बिहार से अलग होने के बाद झारखंड को एक नई पहचान मिली इसके साथ ही यहां की राजनीति में भी उथल-पुथल मचती रही कभी किसी पार्टी ने सरकार बनाई तो कभी राष्ट्रपति शासन लागू रहा लेकिन पार्टी और संगठन के बीच मैं काम करता गया और मैं झारखंड राज्य का एक झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा बन गया
इस प्रतिनिधिमंडल में जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, कार्यालय सचिव शेखर टुडू, उप मुखिया सुनील गुप्ता और बागबेड़ा झामुमो इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा उपस्थित थे*

*बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में हर हालत में जुस्को से पानी की आपूर्ति होगी। उक्त आश्वासन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को दी है।
इसके पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने बीस सूत्री कार्यान्वित समिति के पूर्वी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बुके देकर स्वागत किए। उसके बाद बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जुस्को से शुद्ध पानी आपूर्ति करने हेतु विस्तृत रूप से वार्ता की गई। वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्य सरकार एवं हाउसिंग बोर्ड जुस्को से जलापूर्ति देने के लिए तैयार है। इसके लिए जुस्को की सहमति की आवश्यकता है
इसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जुस्को हर हालत में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों को शुद्ध पानी की आपूर्ति करेगी। इसके लिए विभागीय पत्राचार जारी है। बहुत जल्द बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी को शुद्ध पेयजल जुस्को से आपूर्ति होने लगेगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से झामुमो जमशेदपुर प्रखंड के अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, कार्यालय सचिव शेखर टूडू उपस्थित थे
विदित हो कि इसके पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिलकर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 800 लोगों का हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा जा चुका है। इसके अलावा पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, आदित्यपुर हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता, पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता, जिला उपायुक्त सूरज कुमार को भी मांग पत्र सौंपी जा चुकी है। विभागीय पत्राचार जारी है।*

*झारखण्ड में 119905 पोजिटिव केस, 492 सक्रिय केस, 118325 ठीक, 1088 मौतें हुई हैं*

*हजारीबाग पुलिस द्वारा बरकट्ठा थाना क्षेत्र की सीमावर्ती खैरा जंगल में कुख्यात अपराधी अरुण मंडल उर्फ रंजीत एवं उनके दस्ता के साथ पुलिस मुठभेड़ में अरुण मंडल को एक देशी कारर्वाईन एवं नौ चक्र आठ एम.एम का जीवित गोली तथा दस मोबाईल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया*

*बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम पुनः शुरू करने की माँग को लेकर जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का 51 घंटे का अनशन आज से सिद्धूकान्हू मैदान ,बागबेड़ा में शुरू हो गया है । इससे पहले पंचायत प्रतिनिधियो ने वीर शहीद सिदू कान्हू के प्रतिमा मे माल्यार्पण कर अनशन मे बैठ गये। बता दें कि यह बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा इसी सिदू कान्हू मैदान मे शिलान्यास किया गया था और 2018 तक इस योजना का पूर्ण होना था लेकिन 2021 चल रहा है फिर भी यह योजना पूर्ण नही हुआ है । जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग एंव कार्यपालक एजेंसी आईएलएफएस के लापरवाही के कारण पिछले छह माह से इस योजना का कार्य बंद है।
अगर 51 घंटे अनशन के बाद भी बागबेडा जलापूर्ति योजना का काम जल्द शुरू नही हुआ तो इसके बाद हमलोग जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने भी अनशन पर बैठेंगे एंव जरूरत पडने पर झारखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया जायेगा।
इस अनशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया बहामनी हेम्ब्रम , मायावती टुडू, प्रतिमा मुंडा ,पहाड़ सिंह, गौरी टोप्पो , जमुना हाँसदा, उपमुखिया कुमोद यादव, , पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान , नीरज सिंह, सुनीता देवी , झरना मिश्रा , सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मुरमू, सुशील यादव, अमित आर्यन , संदीप विशवकर्मा , प्राण राय , राजकुमार गौंड ,सुबोध शर्मा,प्रमोद साह , सबिता मंडल विष्णु ठाकुर , विजय ठाकुल, एस.के. प्रभात,जगदीश प्रसाद, राहुल झा , भोला यादव, दिलीप गोस्वामी आदि ग्रामीण उपस्थित थे*