झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाजिक संस्था भारत संस्कार द्वारा आदित्यपुर न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित शिक्षा सप्ताह के चौथे दिन आजादी का अमृत महोत्सव सह सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

सरायकेला खरसावां:समाजिक संस्था भारत संस्कार द्वारा आदित्यपुर न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित शिक्षा सप्ताह के चौथे दिन आजादी का अमृत महोत्सव सह सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सामूहिक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।
डीएवी एन आई टी आदित्यपुर की सिमरन और उसकी टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
न्यू कॉलोनी उत्कमित उच्च विद्यालय की रीतू और उसकी टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि उड़िया मध्य स्कूल आदित्यपुर की श्वेता और उसकी टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक सुप्रसिद्ध संगीतकार दयानाथ उपाध्याय , मुम्बई वालीवुड के फिल्म पटकथा लेखक देवनील मेहता और रामकिंकर उपाध्यय थे।  इस समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक संघ के महासचिव राम चंद्र पासवान विशिष्ठ अतिथि भारतीय जल सेना के अवकाश प्राप्त  पदाधिकारी इंजीनियर विमल ओझा टाटा वर्कर्स यूनियन के कृष्णा प्रसाद , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान और पतंजलि योगपीठ की प्रशिक्षिका रीमा जायसवाल,निरंजन मित्रा,प्रमिला सिंह,गीता राय ,श्याम चक्रवर्ती विजय कुमार सिंह और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। चौदह विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
संस्था के अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय उपाध्यक्ष एस डी प्रसाद , रमेश त्रिपाठी , महासचिव सह वार्ड पार्षद डाक्टर नथुनी सिंह , संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद थे ।  समारोह का संचालन उपाध्यक्ष एस डी प्रसाद ने किया , जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सह वार्ड पार्षद डाक्टर नथुनी सिंह ने किया।