झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर सरायकेला के महिला पतंजलि संगठन(mpys) के द्वारा पचहतरवें स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर ​राज्य प्रभारी और अन्य प्रभारी के मार्ग दर्शन में प्रभात फेरी कार्यक्रम किया गया

सरायकेला खरसावां: आदित्यपुर सरायकेला के महिला पतंजलि संगठन(mpys) के द्वारा पचहतरवें स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर राज्य प्रभारी और अन्य प्रभारी के मार्ग दर्शन में प्रभात फेरी कार्यक्रम किया गया जिसमें भारत स्वाभिमान की महामंत्री -वीणा बर्नवाल, संगठन मंत्री -अनिता सिंहा, कोषाध्यक्ष -भारती झा, संवाद मंत्री -ममता सिंह, महामंत्री -कविता झा, युवती प्रभारी -रुबी सिंह ,मीडिया प्रभारी -अर्चना कश्यप के साथ अन्य कर्मठ महिलाएं कलावती प्रसाद ,निर्मला देवी, रीना ,संगीता सिंह, संगीता प्रियदर्शी, बिंदू देवी, भवानी ,अनीता, उर्मिला ,उषा, अंजू ,भाग्यमणि पाठक ,सीमा ,शांति जी के साथ भाई ने भी इस कार्य को सफल बनाया । अपने अतीत को याद करते हुए, आत्मबल की वृद्धि के लिए मजबूत नारों से भी हमने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया

सरायकेला खरसावां : भारत संस्कार और शिव काली मंदिर न्यू हाउसिंग कॉलोनी प्रभात नगर आदित्यपुर कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में  कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुप्रसिद्ध गीता गायक प्रचारक आचार्य माधव पाण्डेय निर्मल ने संगीतमय गीता गायन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उसके बाद भजन मंडली द्वारा भजन गाया गया।
उसके पूर्व मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, गीता के विद्वान और महाकवि आचार्य माधव पाण्डेय निर्मल , कमिटी के संरक्षक आर एन प्रसाद श्री श्री शिव काली मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव पार्षद नीतू शर्मा को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
भजन मंडली के सभी सदस्यों भारत संस्कार के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नागरिक के महासचिव रामचंद्र पासवान भारत संस्कार के महासचिव सह वार्ड पार्षद डाक्टर नथुनी सिंह समेत अन्य सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर उमेश दूबे , अनिल प्रसाद , रामपूजन राही,विपिन कुमार शुक्ला,जवाहर लाल रूबी कुमारी ,वीणा वर्णवाल,सुनीता चौहान कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार समारोह का संचालन उपाध्यक्ष एस डी प्रसाद ने किया।