झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वितीय तल्ले में स्थित हॉल का आधुनिकीकरण एवं जीर्णोद्धार के उपरांत  उदघाटन के पश्चात आम लोगों के आरक्षण के लिये होगा उपलब्ध

जमशेदपुर- सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वितीय तल्ले में स्थित हॉल का आधुनिकीकरण एवं जीर्णोद्धार के उपरांत  उदघाटन के पश्चात आम लोगों के आरक्षण के लिये होगा उपलब्ध

जमशेदपुर-  सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के दूसरे तल्ले में स्थित हॉल का आधुनिकीकरण एवं जीर्णोद्धार के उपरांत  आज उदघाटन किया जायेगा।  जो जमशेदपुर के जाने माने समाजसेवी एवं उद्यमी रमेश कुमार अग्रवाल के हाथों संपन्न होगा।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष ने बताया कि इस हॉल का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण उदघाटनकर्ता रमेश अग्रवाला के द्वारा किया जायेगा जिन्होंने अपने दादा स्व. मुरलीधर  अग्रवाला तथा माता-पिता स्व. मदन मोहन  एवं गीता देवी अग्रवाला की स्मृति में करवाया है।  इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।  रमेश अग्रवाला जमशेदपुर के जाने माने उद्यमी एवं समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं।  इन्होंने चैम्बर के साथ-साथ शहर में अन्य क्षेत्रों में भी अपने समाजसेवी के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। चैम्बर के आग्रह पर इन्होंने द्वितीय तल्ले के हॉल का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण वर्तमान समय के अनुसार करवाया है।  उदघाटन के पश्चात इस हॉल को बैंकों, औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं आमलोगों के द्वारा आयोजित किये जाने वाले सेमिनार, कार्यशाला, सामाजिक, पारिवारिक एवं धार्मिक आयोजनों के आरक्षण के लिये उपलब्ध कराया जायेगा। पदाधिकारियों ने इस अवसर पर सभी सदस्यों को उपस्थित होकर इस पुनीत अवसर के सहभागी बनने का आग्रह किया है।