झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा  ने साकची हाई स्कूल के 75 छात्रों के बीच स्कूल बैग वितरित किया

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा  ने साकची हाई स्कूल के 75 छात्रों के बीच स्कूल बैग वितरित किया

जमशेदपुर- मारवाड़ी युवा मंच  स्टील सिटी टाटानगर ने अपने जन सेवा कार्य अंतर्गत “आनंद सबके लिए” के तहत झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष  गोविंद मेवाड़ के सम्मान में साकची हाई स्कूल में 75 योग्य छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया।
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा नए साल में आए हुए नए दाखिला हुए बच्चों को सबसे पहले बैग वितरण किया गया।
साकची हाई स्कूल द्वारा मारवाड़ी युवा मंच के सभी पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहित मूनका ने सार्वजनिक सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए गोविंद मेवाड़ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने श्री मेवाड़ के दृष्टिकोण और नेतृत्व की प्रशंसा की, जो समुदाय के उत्थान और समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के प्रयासों को आगे बढ़ाने में सहायक रहे हैं।
सचिव सौरव सोंथालिया ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और वंचित छात्रों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए फोरम की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल बैग प्राप्त करने वाले छात्रों को कड़ी मेहनत करने और निडर होकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मंच के तरफ से अध्यक्ष मोहित मूनका, सचिव सौरव सोंथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, अंकित मुनका,आलोक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल और पीयूष अग्रवाल, साकची हाई स्कूल के प्रधानाचार्य प्रणव घोष , सुबेंदु  बिस्वास, रीमा जी, शिवानी घोष , शुबोदीप, पुर्वी, शिवोपोडो,आशीष घोष ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इस नेक काम में अपना समर्थन दिया।