झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस आई अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव रईस रिजवी छब्बन ने पत्र लिखकर इमरान प्रतापगढ़ी चेयरमैन राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग  सह सांसद राज्य सभा 24 अकबर रोड एआईसीसी नई दिल्ली को पत्र में उल्लेख किया है कि झारखण्ड सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों की अनदेखी करना और उनके साथ सौतेला व्यवहार और बोर्ड निगम विभाग भी अब तक नहीं बनाने के संबंध में 

जमशेदपुर- झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस आई अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव रईस रिजवी छब्बन ने पत्र लिखकर इमरान प्रतापगढ़ी चेयरमैन राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग  सह सांसद राज्य सभा 24 अकबर रोड एआईसीसी नई दिल्ली को पत्र में उल्लेख किया है कि झारखण्ड सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों की अनदेखी करना और उनके साथ सौतेला व्यवहार और बोर्ड निगम विभाग भी अब तक नहीं बनाने के संबंध में

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस आई अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव रईस रिजवी छब्बन ने पत्र में उल्लेख किया है कि  आप महानुभाव के समक्ष अत्यंत दुःख पीड़ा और निराशा से आप को और केंद्रीय नेतृत्व को पत्राचार कर रहा हूं इससे पहले भी बहुत बार लिख चुका हूं  2024 में लोक सभा चुनाव हैं जो की देश की जकड़न , ज़हर और आज़ादी का हैं और कांग्रेस पार्टी को जीता कर  राहुल गांधी  को प्रधानमंत्री बनाने का हैं और पूरे देश में डर, घृणा और नफ़रत के बाजार को खत्म करके मोहब्बत की नई मिसाल पेश करना हैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक जो की हमारे पूर्व और वर्तमान के नेताओं और राहुल गांधी  की सोच हैं  पर हम सब कर नहीं रहे हैं ।

श्री छब्बन ने पत्र में उल्लेख किया है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार हैं जो तीनों राष्ट्रीय पार्टी मिल कर चला रही हैं  मैं बहुत ही निराश और विवश होकर आप को बताना चाहता हूं कि हेमंत सोरेन की सरकार अल्पसंख्यकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं । यह सरकार अल्पसंख्यकों को कल्याण, उत्थान ,सम्मान एवं स्थान देने में पूरी तरह विफल रही है सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में प्रवेश करने जा रही हैं और हममें कोई आशा की किरण नज़र नहीं आती हैं । हमारी तमाम ज्वलंत समस्याओं पर सरकार , कांग्रेस पार्टी और शीर्ष नेतृत्व आंख बंद किए चुप्पी साधी बैठी हुई हैं , यह इस प्रदेश की दुर्दभाग्यपूर्ण को दर्शाता हैं । अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन  ने लांचिंग के लिए हेमंत सरकार से मिलकर दबाव बना कर झारखंड में लांचिंग का कानून बनवाया पर वह भी हेमंत सरकार ने गवर्नर से पास नही करवा पाई , इमरान प्रतापगढ़ी  ने सिर्फ झारखंड ही नहीं बाकी प्रदेश असम ,मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , यूपी , ओडीशा, राजस्थान जहा भी गरीबों , असहाय , अल्पसंख्यक या कोई भी तबका हो उसके लिए आवाज़ को बुलंद की और इसके लिए और बाकी हर चीजों के लिए बाकी राज्यों में भी आवाज़ों को बुलंद किया और हर संभव मदद कांग्रेस पार्टी या अपने लोगो से करवाई । झारखंड प्रदेश में कोई भी इंसान सड़क दुघर्टना  में मृत्यु हो जाए या फिर कोई दुर्घटना हो जाए उसको तुरंत पांच लाख की मदद मुख्य मंत्री करेंगे पर अल्पसंख्यकों के साथ नहीं होता हैं । झारखंड के रांची में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो दो दर्दनाक घटनाएं हुई , दो जवानों की जानें गई  कांग्रेसी अल्पसंख्यक समर्थक के लोग गए हर संभव मदद की और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी  से बात परिवार वालो से करवाई गई और हर संभव मदद राज्य के चेयरमैन और पदाधिकारी से उनको करवाई गई । जमशेदपुर में शास्त्रीनगर में छह दुकानों को आग के हवाले कर दी गई और बची हुई 43 दुकानों को तोड़ दिया गया प्रशासन और टाटा स्टील द्वारा रोजे दारों को नमाजियों को मस्जिदों से निकाल कर मारते हुए 70 लोगों को जेल भेज दिया गया और उनके ऊपर गंभीर धाराओं पर केस किया गया और वे लोग नब्बे दिनों से जेल में बंद हैं  2019 में जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा में चुनाव के दिन बीजेपी नेताओं के द्वारा और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा  और रघुवर दास के बोलने पर 450 अल्पसंख्यकों के उपर जुगसलाई पुलिस थाने में केस किया गया विभिन्न धाराओं पर और पुलिस नामजद लोगो को आए दिन परेशान करती हैं , वहां से विधायक बने हैं जेएमएम के मंगल कालिंदी  हैं ।

श्री छब्बन ने पत्र में उल्लेख किया है कि यह विडंबना हैं कि अल्पसंख्यकों का हम तुमसे तुम्हारा वोट लेंगे पर तुमको हर चीजों से वंचित रखेंगे और पैरों तले मसलेंगे । अल्पसंख्यकों की  दुर्दशा बहुत ही ख़राब हैं झारखंड प्रदेश में सरकार की लापरवाही का जीता जागता प्रमाण है की अल्पसंख्यकों को विशुद्ध रूप से विशेष अधिकार एवं अधिकार प्राप्त हैं उससे भी वंचित रखा गया हैं । उदाहरण स्वरुप अल्पसंख्यक आयोग , वकफ बोर्ड , वित निगम ,उर्दू एकेडमी मदरसा बोर्ड इत्यादि का गठन अब तक नहीं किया गया हैं । अब इतना विलंब हो चुका हैं की अब गठन करने के बाद भी कोई लाभ या परिणाम निकलने वाला नहीं होगा । ऐसी परिस्थितियों में हम मतदाता , पार्टी के समर्पित कार्यकर्त्ता और पार्टी के नेता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं । झारखण्ड की सरकार कांग्रेस पार्टी को और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी तोड़ने की कोशिश कर रही हैं पर नाकाम हैं । हम अपने कांग्रेसियों नेताओं पर राहुल गांधी  पर विश्वास करते हुए खड़े रहेंगे हरेक परिस्थितियों में अपने नेताओं के साथ  अपने वोटर का ख्याल रखना भी पार्टी और नेताओ का काम हैं ।श्री छब्बन ने पत्र में उल्लेख किया है कि हम जो देख रहे हैं कि पूरे झारखंड में कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प हैं बीजेपी के खिलाफ  कांग्रेस पार्टी अकेले अपने दम पर चौदह लोक सभा सीट पर लड़ सकती हैं जीत हासिल कर सकती हैं आज इस वक्त हमारे साथ झारखंड में 85 प्रतिशत आबादी खड़ी हैं कांग्रेस पार्टी के साथ  जेएमएम के 1932 के खतियान वाले बातों से और उनके नीतियों से आम जनता  बहुत खुश नहीं हैं । श्री छब्बन ने कहा है कि हम अल्पसंख्यक समुदाय झाड़ू मारने , दरी बिछाने कुर्सी लगाने के लिए और वोट देने के लिए ही नहीं बने हैं  अल्पसंख्यकों को उनका हक अधिकार सम्मान भी देने का काम  करना होगा श्री छब्बन ने पत्र में कहा है कि मेरे लिए कांग्रेस पार्टी का सदस्य होना ही गर्व की बात हैं , मैं अपनी कांग्रेस पार्टी का इबादत करता हूं और कांग्रेस पार्टी का सच्चा और ईमानदार सिपाही हूं

इस पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रीय नेताओं में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गाँधी वाड्रा , के सी वेणु गोपाल, अविनाश कुमार पाण्डेय, प्रणव झा,के राजू, कौशल विधार्थी, तारिक अनवर,डॉ अजय कुमार ,राजेश लेलोटिया, इमरान प्रतापगढ़ी
प्रदेश नेताओं में उमेर खान, शहजादा अनवर , राजेश ठाकुर
आलमगीर आलम और सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है