झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण क्षेत्र में 82 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

पटमदा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग का मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से digi school app, साप्ताहिक क्विज, साइकिल व छात्रवृत्ति वितरण, एमडीएम, स्कूली बच्चों का पोशाक, रोड सेफ्टी, कोविड 19 तथा एफएलएन मिशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश सभी सीआरपी को दिया गया। बीडीओ द्वारा विशेष फोकस करते हुए मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत खाद्यान्न का ससमय वितरण तथा शत प्रतिशत बच्चों को ससमय प्राप्त हो इसकी गहन अनुश्रवण हेतु सीआरपी को निदेशित किया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्याक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी तथा संकुल सेवी उपस्थित थे।
*=============================**=============================*
शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण क्षेत्र में 82 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

दस से ज्यादा व्यक्ति होने पर मोबाइल वैन से टीकाकरण की दी जा रही सुविधा, 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या VACCINATIONCELL@GMAIL. COM पर करें ईमेल
जिले में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है वैक्सीन का डोज, योग्य लाभुकों से अपील है कि जल्द से जल्द टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें संदीप कुमार मीणा एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को शहरी क्षेत्र में 27 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 82 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन का डोज उपलब्ध है तथा सभी सेंटर वॉक इन मोड में भी संचालित किये जा रहे हैं, इस अवसर का लाभ उठाएं तथा ऑन स्पॉट पंजीकरण कराते हुए अपना तथा अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन लें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें।
वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम ने कहा कि जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प दिया जा रहा है, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है । जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन स्लॉट खुला है।
*=============================*