झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम को लेकर बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्य से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन आज पोटका प्रखंड सभागार में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) की अध्यक्षता में किया गया

निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम को लेकर बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्य से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन आज पोटका प्रखंड सभागार में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) की अध्यक्षता में किया गया। दो पालियों मे आयोजित प्रशिक्षण में पोटका प्रखंड के 105 से 2068 बूथ के पर्यवेक्षक एवं बीएलओ शामिल हुए। इस बैठक में सभी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया गया। यहां बताया गया कि वैसे आवेदक का नाम मतदाता सूची में चढ़ाया जायेगा, जो एक जनवरी 2022 को 18 साल पूरा कर रहे है। वहीं वैसे मतदाता का नाम विलोपन किया जायेगा, जिसकी मृत्यु हो गयी है या स्थायी रूप से दूसरे जगह चले गये हैं। यह सभी कार्य बीएलओ के द्वारा ऑन लाईन किया जायेगा। यह कार्य आवेदक एनवीएसपी.इन तथा वोटर हेल्प लाईन एप से स्वयं भी कर सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत आदि अन्य कई लोग शामिल हुए।
*=============================*