झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अनुमण्डल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में वन पट्टा से संबंधित घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों एवं अनुमण्डल वन अधिकारी समिति घाटशिला के साथ एक बैठक आहूत किया गया

अनुमण्डल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में वन पट्टा से संबंधित घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों एवं अनुमण्डल वन अधिकारी समिति घाटशिला के साथ एक बैठक आहूत किया गया। बैठक में अंचल कार्यालयों से प्राप्त कुल दो सौ दावा पत्रों में से बारी-बारी से विचार किया गया जिसमें से कुल 103 दावा पत्र सही पाया। अनुमण्डल वन अधिकारी समिति द्वारा सही पाये गये कुल 103 दावा पत्रों को सहमति प्रदान करते हुए अग्रेतर संपुष्टि हेतु दावा पत्र को अनुशंसा हेतु जिला वन अधिकार समिति, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को हस्तगत कराया जाना है। साथ ही उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा समीक्षापरांत त्रुटिपूर्ण कुल 97 दावा पत्रों को त्रुटि निराकरण हेतु संबंधित अंचल कार्यालय को वापस किया गया।
बैठक में वन पट्टा से संबंधित दावा अभिलेख प्रपत्रों की जाँचोंपरांत अनुमण्डल क्षेत्र के सही पाये गये कुल 103 दावा पत्रों का अंचलवार विवरणी निम्न प्रकार है –
चाकुलिया- 29, घाटशिला- 05, धालभूमगढ़- 05, मुसाबनी – 40, डुमरिया- 05, गुड़ाबन्दा- 11, बहरागोड़ा- 08
बैठक में अंचल अधिकारी, मुसाबनी, घाटशिला, चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, डुमरिया, गुड़ाबान्दा/सभी संबंधित अंचल निरिक्षक एवं अंचल कर्मी/सभी प्रखण्ड के वन विभाग के पदाधिकारी/ हिरामनी मुर्मू, सदस्य-सह-प्रमुख, घाटशिला प्रखण्ड/ मुचीराम सिंह, सदस्य-सह-पं.स.सदस्य, कालचिती पंचायत, घाटशिला/ सरला मुर्मू, सदस्य-सह- पं.स.सदस्य, जुगीशोल पंचायत, धालभूमगढ़ भी उपस्थित थे।
*=============================*