झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहरी क्षेत्र में 22 एवं ग्रामीण में 65 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

शहरी क्षेत्र में 22 एवं ग्रामीण में 65 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

कोरोना संक्रमण के सम्भाव्य तीसरे लहर को देखते हुए जिलेवासियों को सचेत किया जाता है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर कोविड टीका जल्द लें
दूसरा डोज नहीं लेने वाले लाभुकों से अपील है कि टीकाकरण अवश्य करायें, संक्रमण से सुरक्षित रखने में कोविड टीका के दोनों डोज हैं जरूरी संदीप कुमार मीणा, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिला में रविवार को शहर में 22 व ग्रामीण क्षेत्र के 65 सेंटर पर कोविड टीकाकरण किया जाना है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर से बचाव को लेकर यह आवश्यक है कि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुक ससमय टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस दिशा में लगातार प्रयासरत है तथा जिले के सभी टीका केन्द्र वॉक इन मोड में संचालित किये जा रहे हैं ताकि लोग सेंटर पर आकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराते हुए टीकाकरण का लाभ ले सकें । उन्होंने कहा कि दूसरे डोज से वंचित सभी योग्य लाभुक जल्द टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीका का दोनों डोज लेना अत्यंत जरूरी है।
शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी टीका केंद्रों में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि जिनलोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
मोबाइल वैन से टीकाकरण हेतु 6207628627, 7858038654 पर कॉल करें या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल करें
*=============================*
*=============================*
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय कार्यालय के अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक कर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा प्राय सामुदायिक शौचालय/ सार्वजनिक शौचालय से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है जिसमें शौचालय समय से नहीं खुल रहा है, उनकी साफ सफाई नहीं की जा रही है, उनका संचालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है आदि शिकायतों के बारे संबंधित कर्मियों से जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा नगर निगम क्षेत्र के साफ-सफाई का हो या सामुदायिक शौचालय से संबंधित शिकायत हो जिसका निष्पादन 24 घंटे के अंदर हो जाना चाहिए।
सामुदायिक/ सार्वजनिक शौचालयों को सही समय से खुलने, साफ सफाई एवं संचालन इत्यादि की देखरेख हेतु सुबोध कुमार कनीय अभियंता को वार्ड संख्या 8 ,नंदू कुमार कनीय अभियंता को वार्ड संख्या 9 एवं देवेश कुमार कनीय अभियंता को वार्ड संख्या 10 में प्रतिनियुक्त किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया इन अभियंताओं को अपने अपने वार्ड में अवस्थित सामुदायिक शौचालयों को ससमय खुलवाना, साफ सफाई करवाना ,शौचालयों की मरम्मत करवाना एवं उनका संचालन इत्यादि सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिनियुक्ति की गई है। पदाधिकारी ने कहा समुदायिक सार्वजनिक शौचालयों से संबंधित शिकायतों के निष्पादन के लिए सामुदायिक शौचालय के देखरेख के लिए वार्ड वाइज प्रतिनियुक्त किए गए अभियंताओं की जवाबदेही होगी।
जिनका नाम एवं मोबाइल नंबर इस प्रकार है
सुबोध कुमार 9852572356,
नंदू कुमार 8210400416 देवेश कुमार 8210589086
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई कार्य हेतु नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार से संपर्क करने की बात कही जिनका मोबाइल नंबर इस प्रकार है
जितेंद्र कुमार 8987586386
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी साफ सफाई नहीं होने की जानकारी प्राप्त हो या आवागमन के दरमियान कहीं कचरा या गंदगी दिखे तो उसे साफ करवाने संबंधी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं , जन शिकायतों का इंतजार नहीं करें। इस अवसर पर नगर प्रबंधक, सीएमएम ,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे
*=============================*