झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण एवं झारखंड सरकार की ओर से जमशेदपुर के सोनारी स्थित ट्राईबल कल्चरल सोसायटी सभागार में झारखंड के किसानों के उत्पादों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण एवं झारखंड सरकार की ओर से जमशेदपुर के सोनारी स्थित ट्राईबल कल्चरल सोसायटी सभागार में झारखंड के किसानों के उत्पादों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कोल्हान प्रमंडल के किसान मौजूद रहे। कार्यशाला में राज्य में उत्पादित सब्जियों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने एवं किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने पर चर्चा की गई। इसमें आल सीजन फार्म फ्रेश, ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी अहम भूमिका निभाई। पारंपरिक तरीके से खेती को छोड़ अब किसानों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रशिक्षण देकर ज्यादा से ज्यादा उनके उत्पादों को विदेशों तक कैसे पहुंचाया जाए इसकी जानकारी किसानों को दी गई। बताया गया कि झारखंड में उत्पादित सब्जियों की विदेशों में काफी डिमांड है । विभाग यहां के किसानों को प्रशिक्षित कर उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड सिद्धार्थ शंकर, डायरेक्टर फार्म फ्रेश अब्दुल हमीद खान, एस के मंडल (एपेडा) तथा अन्य कई लोग उपस्थित थे
*=============================*