झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो नगर निगम अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए वेंडिंग जोन में जाकर स्ट्रीट फूड वेंडरों को किए जा रहे हैं मोबिलाइजेशन तथा सर्वे का कार्य

मानगो नगर निगम अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए वेंडिंग जोन में जाकर स्ट्रीट फूड वेंडरों को किए जा रहे हैं मोबिलाइजेशन तथा सर्वे का कार्य

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडर्स को दो दिवसीय प्रशिक्षण नगर निगम परिसर के गांधी स्कूल में दिया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया स्ट्रीट वेंडर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्ट्रीट फूड वेंडर को काफी लाभ होगा एव प्रशिक्षण से होने वाले अनुभव एवं जानकारी को अपने व्यवसाय एवं कार्यक्षेत्र में उपयोग में लाएंगे ।और प्रशिक्षण में बताए गए महत्वपूर्ण चीजों को अपने व्यवसाय के कार्यों में जोड़कर करने का प्रयास करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने के कारण एफ एस एस आई से tot प्राप्त प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
पदाधिकारी ने बताया स्ट्रीट फूड वेंडरों को दो दिन तक लगातार प्रशिक्षण लेना आवश्यक है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा फुटपाथ में खाने पीने का चीजों का व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट फूड बेंडर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु कार्यालय मानगो नगर निगम में संपर्क कर सकते हैं।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा वैसे स्ट्रीट फूड वेंडर्स जिन्होंने अब तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है वह कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते हैं। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के द्वारा साफ सफाई ,स्वच्छता , पीएम स्व निधि योजना, अन्य योजनाओं से आच्छादित करने संबंधी आवश्यक जानकारी दिया जा रहा है।
दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत कल सभी स्ट्रीट फूड वेंडरों को किट, सैनिटाइजर एप्रोन ग्लब्स, मास्क, सर्टिफिकेट आदि प्रदान किया जाता है।
दो दिवसीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए आज डिमना चौक, डिमना रोड, गांधी मैदान के वेंडिंग जोन में लगाने वाले विक्रेताओं का सर्वे कर मोबिलाइजेशन किया गया।
इस अवसर पर सीएमएम , सीओ, खालसा स्कूल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी, ट्रेनर आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।
*=============================*