झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शादीशुदा दूल्हे के खिलाफ युवती की मां ने दर्ज कराया एफआईआर युवती ने बीच रास्ते से लौटा दी थी बारात

शादीशुदा दूल्हे के खिलाफ युवती की मां ने दर्ज कराया एफआईआर युवती ने बीच रास्ते से लौटा दी थी बारात

रांची में बीच रास्ते से बारात लौटाने वाली युवती की मां ने होने वाले दूल्हे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दिया है. रांची के डोरंडा थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है.

रांची: राजधानी के डोरंडा के मनिटोला की एक युवती से धोखाधड़ी कर शादी का प्रयास करने वाले शादीशुदा दूल्हे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. युवती की मां के बयान पर डोरंडा थाने में पलामू के चैनपुर निवासी आरोपी असगर खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोपी असगर पर शादीशुदा होने की बात छिपाकर निकाह का प्रयास करने और शादी से पहले दहेज के रूप में कार लेकर फरार होने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी के लिए वे लोग परेशान थे. शादी के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट से असगर की जानकारी उन्हें मिली थी, जिसके बाद जनवरी 2023 में असगर से परिजनों ने बातचीत की. उस दौरान असगर ने उन्हें बताया कि वह जैपआईटी में जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थापित है. उसने उन्हें अपना आई कार्ड भी दिखाया था. इसके बाद उसने शादी की तिथि 26 मई को तय की गई थी.
शादी से पहले ही असगर ने उनकी बेटी के बैंक एकाउंट के माध्यम से लोन पर एक कार भी ले लिया, जिसे वह अपने पास रखे हुए है. इसके अलावा दहेज का सामान भी आरोपी ने उनसे लिया और उसे मोरहाबादी स्थित एक फ्लैट में रखवा दिया. शादी के एक दिन पहले उन्हें असगर के बारे में कुछ जानकारी मिली. जिसके बाद अंजुमन इस्लामिया से संपर्क किया गया. अंजुमन ने जब मामले में तफ्तीश की तो पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. इसके बाद शादी के दिन ही बारात को लौटा दिया गया. युवती की मां ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई का आग्रह किया है
.