झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एक मौका दीजिए

एक मौका दीजिए
**************
वो सजा देगा चमन को, एक मौका दीजिए
फिर बढ़ा देगा जलन को, एक मौका दीजिए

छुप गए हैं चाँद – तारे, बादलों की ओट में
देखना मुश्किल गगन को, एक मौका दीजिए

बेच कर सपने हजारों, आज जो शासक बने
आग में झोंके अमन को, एक मौका दीजिए

लड़ते जैसे हों मवाली, देख लो संसद अभी
रोक दे फिर वो सदन को, एक मौका दीजिए

औरतें ताकत हमारी, साथ देतीं हर कदम
क्यों निहारे बस बदन को, एक मौका दीजिए

जो सिखा दे अर्थ क्या है, मौन की आवाज का
ऐसे प्यारे उस नयन को, एक मौका दीजिए

प्यार से पूजा करें या, प्यार की पूजा करें
तोड़ियेगा मत सुमन को, एक मौका दीजिए

श्यामल सुमन