झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीएम हेमंत पर ममता बनर्जी के बयान पर जेएमएम का पलटवार, विधायक ने कहा- जेएमएम से बंगाल की सीएम परेशान

सीएम हेमंत पर ममता बनर्जी के बयान पर जेएमएम का पलटवार, विधायक ने कहा- जेएमएम से बंगाल की सीएम परेशान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित किया था जिसके बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम पर हमला बोला था. उनके दिए गए बयान पर बरहरवा के झामुमो विधायक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सीएम की चुनावी सभा से काफी परेशान हैं.

जामताड़ा: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गरमा गई है. एक तरफ जहां चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी है. टीएमसी और बीजेपी समर्थक लगातार आमने-सामने हो रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झाड़ग्राम में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. सीएम हेमंत के बंगाल में कार्यक्रम के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन बंगाल नहीं अपना झारखंड देखें. ममता बनर्जी के बयान पर बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने पलटवार किया है.
बहरागोड़ा से झामुमो विधायक समीर महंती ने कहा कि बृहद झारखंड राज्य का सपना है, जो झारखंड के संस्कृति, आचार-विचार के साथ लोग बंगाल में रहते हैं, उनको न्याय दिलाना जेएमएम का संकल्प है, लोकतंत्र में कहीं भी कोई पार्टी चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने कहा कि बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाके में जेएमएम का पहले से पृष्ठभूमि तैयार है, झाड़ग्राम में पहले जेएमएम का विधायक रहा है.
झामुमो विधायक समीर महंती ने कहा कि बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच लड़ाई जारी है और इस लड़ाई में वहां की जनता पेशोपेश में है कि किधर जाएं, किधर नहीं. उन्होंने कहा कि असमंजस की स्थिति में वहां की जनता ने हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया है, ऐसे में अगर ममता बनर्जी कुछ बोलती हैं तो लगता है कि वह जेएमएम से परेशान हैं.