

झारखंड के सीएम हाउस में लगभग सतरह लोग हुए कोरोना पॉजिटिव कोरोना का संकट और संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड में कोरोना का संक्रमण सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन के आवास तक पहुंच चुका है. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सतरह कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आयी है.


इसे लेकर रांची के सिविल सर्जन बीवी प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास से कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कितने कर्मचारी पॉजिटिव हैं, इसको लेकर स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सतरह कर्मचारियों के संक्रमित होने की बात सामने आ रही है.


बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री आवास को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़ सके.




सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त