झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीबीएसई ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव

सीबीएसई ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की डेट शीट शुक्रवार को सीबीएसई ने जारी कर दी। सीबीएसई ने 14 मई को पड़ने वाले पर्व रमजान के कारण जारी अपने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगी।
नई डेटशीट के मुताबिक, बारहवीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले 13 मई को होने वाली थी, जो अब 8 जून, 2021 को होगी। भूगोल का पेपर अब 3 जून को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले यह पेपर 2 जून को होने वाला था। कक्षा 12 के छात्रों की 13 मई, 14 को कोई परीक्षा नहीं होगी। इसके अलावा, इतिहास और बैंकिंग परीक्षाओं की तारीखों को भी संशोधित किया गया है।
कक्षा 10 के लिए साइंस और गणित परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। कक्षा 10 की साइंस की परीक्षा अब 21 मई को और गणित की परीक्षा 2 जून को होगी। कक्षा 10 की अन्य परीक्षाएं जो पुनर्निर्धारित की गई हैं उनमें फ्रेंच, जर्मन, अरबी, संस्कृत, मलयालम, पंजाबी, रूसी और उर्दू शामिल हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह नए टाइम टेबल की कॉपी आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें*

*पीएम की कोलकाता रैली में सात लाख लोगों के जुटने की संभावन*

*प्रधानमंत्री की कोलकाता रैली में सात लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके लिए बीजेपी के नेता भी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं इसके अलावा रैली में राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा का भी समापन होगा। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने पोडियम के सामने चार स्तरीय बैरिकेड्स लगाए हैं। साथ ही मुख्य स्टेज के बगल दो छोटे मंच भी बन रहे।*

*कुंभ मेला 2021: कुंभ मेले में इसके बिना नहीं मिलेगी एंट्री, उत्तराखंड सरकार ने जारी की एसओपी*

*हरिद्वार: कुंभ महापर्व के लिए देवों की भूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में आस्‍था का सैलाब 14 जनवरी के बाद से ही उमड़ने लगा है। मकर संक्रांति से ही भक्‍त गंगा तट पर जुटने शुरू चुके हैं । हिंदुओं के सबसे शुभ और सबसे बड़े अनुष्ठानों में से एक है कुंभ मेले के दौरान गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। इसलिए “आस्था” और धार्मिक विश्वास के इस पर्व पर और कोविड -19 प्रोटोकॉल के बीच एक संतुलन बनाना शासन प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस महकमें के लिए कुंभ मेला एक अभूतपूर्व चुनौती है। यही कारण है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के (एसओपी) के आधार पर, उत्‍तराखंड राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों, छात्रावासों, रेस्तरां, आश्रमों, घाटों, पार्किंग क्षेत्रों, रेलवे और बस स्टेशनों के लिए अलग-अलग एसओपी जारी की है। इसके अनुसार कुंभ मेले में प्रवेश के लिए www.haridwarkumbhmela2021.com पर रजिस्‍ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। यात्रियों को रजिस्‍ट्रेशन के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी।*

*सेरावीक अवार्ड से सम्‍मानित हुए पीएम मोदी कहा-भारत का वन क्षेत्र काफी बढ़ा*

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को सेरावीक कॉन्‍फ्रेंस में सेरावीक अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन ‘सेरावीक कॉन्‍फ्रेंस-2021’ को पीएम मोदी ने संबोधित किया। इस कॉन्‍फ्रेंस में ‘सेरावीक वैश्विक ऊर्जा एवं पर्यावरण नेतृत्व’ अवार्ड से सम्‍मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपना यह सम्‍मान देशवासियों को समर्पित करता हूं

इस सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप किसी भी भाषा के साहित्‍य को पढ़ लीजिए आपको यह पता चल जाएगा कि भारतीयों का प्रकृति से गहरा नाता रहा है। उन्‍होंने कृषि प्रधान भारत देश के किसानों पर गौरान्वित होते हुए कहा कि मुझे अपने किसानों पर गर्व है कि जो लगातार सिंचाई के आधुनिक तरीकों का खेती करने के लिए उपयोग कर रहे हैं। भारत के लोगों में खेती में कीटनाशकों के उपयोग को कम करने के बारे में जागरूकता बढ़ रही है*

*PM मोदी आज केवड़िया में करेंगे कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार 6 मार्च) गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित केवड़िया का दौरा करेंग। पीएम नरेंद्र मोदी यहां केवड़िया में आयोजित कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। शीर्ष सैन्य अधिकारियों का तीन दिवसीय संयुक्त सैन्य सम्मेलन केवड़िया में गुरुवार (4 मार्च) को शुरू हुआ था। पीएम मोदी से पहले शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां संबोधित किया था।*

*देश में धूमधाम से मनेगी आजादी की 75वीं वर्षगांठ*

*भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक उच्च स्तरीय समिति की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद बोबड़े समेत विभिन्न क्षेत्रों की 259 जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। शुक्रवार को सरकार ने इस बारे में जानकारी दी।*

*आयशा केस पर ओवैसी के वायरल वीडियो के बाद अब मौलाना फिरंगी महली ने मुसलमानों के लिए कही यह बात*

शौहर की प्रताड़ना से तंग गुजरात की 23 वर्षीय आयशा बानो ने साबरमती में कूदकर जान दे दी थी, तभी से यह मामला चर्चाओं में है। आयशा की मौत पर एआईएमआईएएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया की थी तो वहीं, अब इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना केआर फिरंगी महली ने भी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि गुजरात में हाल ही में एक लड़की की आत्महत्या का मामला दिल दहला देने वाला है।
मौलाना केआर फिरंगी महली उसका वीडियो सभी मुस्लिमों के लिए एक मेसेज है कि दहेज प्रथा को खत्म होना चाहिए क्योंकि यह नाजायज है। यह बाते फरंगी महली ने शुक्रवार को ऐशबाग स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले खुतबे में कही। इस दौरान उन्होंने मुसलमानों से दहेज की मांग करने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की। साथ ही उन्होंने निकाह पढ़ाने वाले काजियों से गुजारिश की कि वह निकाह का खुतबा पढ़ाने से पहले यह यकीन कर लें कि इस शादी में दहेज की मांग तो नहीं की गई है*

*भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड19 के 18,327 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,92,088 हुई। 108 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,656 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,80,304 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,54,128 है।*
देश में कुल 1,94,97,704 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।