झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पश्चिम बंगाल में बम धमाका बीजेपी के छह कार्यकर्ता घायल

*पश्चिम बंगाल में बम धमाका बीजेपी के छह कार्यकर्ता घायल

पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना में बीती रात हुए एक बम धमाके में भाजपा के छह कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इस बम धमाके में घायल हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस धमाके के पीछे तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।*

*एक बार फिर हावी हो रहा कोरोना, देश में 18327 नए मरीज मिले*

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले एक दिन के भीतर देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के कुल 18327 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 108 मरीजों की मौत हुई और 14234 लोग ठीक हुए। नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के केस बढ़कर 1,11,92,088 हो गए हैं।*

*जमशेदपुर में कोरोना सक्रमण दोबारा नहीं फैले इसे लेकर प्रशासन ने एक बार फिर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है, ताकि न्यू कोरोना स्ट्रेन के खतरे से बचा जा सके

जमशेदपुर: शहर में कोरोना सक्रमण दोबारा नहीं फैले इसे लेकर पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने एक बार फिर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. इसे लेकर उपायुक्त सूरज कुमार ने शहर के तमाम चेकनाकों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
फिलहाल टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बैठाई गई जांच टीम इस सबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि जमशेदपुर में हाल ही में एक ही परिवार से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनका ट्रेवल हिस्ट्री ओडिशा पाया गया था. इसके बाद शहर से सटे ओडिशा बॉर्डर पर फिर से चेकिंग बढ़ा दी गई. ओडिशा से आने वाले सभी लोगों का पहले मेडिकल जांच कराया जाता है, उसके बाद चालक का नबंर लिखा जाता है. इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जांच टीम बैठाई गई है, जो बाहर से आने वाले ट्रेन यात्रियों की जांच कर रही है और उनका नाम और फोन नबंर क्लैक्ट कर रही है*.

*ममता बनर्जी को एक और झटका दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल*

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में श्री त्रिवेदी ने भाजपा की सदस्यता ली। बीते महीने फरवरी को राज्यसभा में टीएमसी सांसद के पद से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी*

*रांची : झारखंड में कोरोना टीकाकरण के लिए चिह्नित सभी निजी अस्पतालों को चौबीस घंटे टीकाकरण की अनुमति दे दी गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने इस बाबत सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि सभी योग्य निजी स्वास्थ्य संस्थानों को केवल कोविड-19 के टीके तय कीमत पर उपलब्ध करवायें. उन्हें लॉजिस्टिक यथा सिरींज, हब कटर आदि उपलब्ध नहीं करवाना है.
टीका से वंचित स्वास्थ्य कर्मी और फील्ड वर्कर को टीकाकरण का निर्देश
रांची जिला में कोरोना टीकाकरण और जांच बढ़ाने के लिए उपायुक्त छवि रंजन ने निर्देश जारी किया है. शुक्रवार को डीसी ऑफिस में हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने हेल्थ केयर वर्कर और फील्ड वर्कर्स के टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर कितने लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ है
इसकी विस्तृत जानकारी लेने की जरूरत है. बचे हुए फील्ड लेवल और हेल्थ केयर वर्कर्स की योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण होना चाहिए. मौके पर उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था सह टीकाकरण प्रभारी लोकेश मिश्रा और अन्य थे*.

*राज्य में 11483 को मिला टीका का पहला डोज*
राज्य में कुल 11483 का टीका का पहला डोज दिया गया. इनमें 7887 बुजुर्ग और कोमिर्बिड हैं. 16 जनवरी से प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान में राज्य में अबतक कुल 337309 का पहले डोज का टीकाकरण हो चुका है. इनमें 309471 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर हैं. जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 25249 और 45 वर्ष से अधिक आयु के कोमिर्बिड 2589 को टीका लग चुका है. शुक्रवार को 7271 ने दूसरे डोज का टीका लिया है. राज्य में अब तक 54489 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर ने दूसरे डोज का भी टीका ले लिया है*.

*डिजिटल मार्केट में आएंगी दिग्गज कंपनियां*

क्वालालमपुर: विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में एक देश है भारत और भारत की सबसे बड़ी शक्ति यहां सवा अरब से ज्यादा लोग हैं और यहां का बाजार है, जिसकी शक्ति को पूरी दुनिया सलाम कर रही है। भारतीय टेक्नोलॉजी और अर्थव्यवस्था में लगातार विस्तार हो रहा है जिसकी वजह से विश्व की दिग्गज आईटी कंपनियां भारत में आने के लिए होड़ लगा रही हैं।*

*31 मार्च से पहले ऐसे कई काम है जो जरूरी है. अगर आपने तय सीमा के अंदर इन जरूरी कामों को नहीं निपटाया तो आपको पैनल्टी भरनी पड़ सकती है. आप टैक्स से जुड़े जरूरी काम 31 मार्च तक निपटा सकते हैं. 31 मार्च के बाद आप लेट या रिवाइज्ड रिटर्न भर तो सकते हैं लेकिन इसके लिए 10 हजार रुपये लेट फाइन देना पड़ सकता है.
यहां चुकानी पड़ सकती है 10 हजार की लेट फाइन 31 मार्च वित्त वर्ष 20- 21 का अंतिम दिन है इस दिन से पहले आपको वित्तीय वर्ष 19-20 के लिए यह रिवाइज्ड या देर से इनकम टैक्स फाइल कर देनी है. वित्‍त वर्ष के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की मूल समय सीमा खत्‍म होने के बाद बिलेटेड रिटर्न फाइल किया जाता है. इसके लिए टैक्‍सपेयर को पेनाल्‍टी देनी पड़ती है. बिलेटेड आईटीआर 10,000 रुपये की लेट फाइलिंग फीस 31 मार्च 2021 के बाद देनी होगी
इस तय समय से पहले आपको मौका मिलता है संशोधन करने का. संशोधित या रिवाइज्‍ड आईटीआर फाइल करने का टैक्‍सपेयर के पास मौका है यह तब फाइल किया जाता है जब टैक्‍स रिटर्न फाइल करते समय कोई चूक हो जाती है. इसमें डिडक्‍शन का क्‍लेम भूल गये या कोई गलती कर दी है. आपने अपना आईटीआर दाखिल कर दिया है, लेकिन इसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो आप संशोधित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं*.
इनकम टैक्‍स कानून के तहत अगर किसी व्‍यक्ति की टैक्‍स देनदारी साल में 10,000 रुपये से ज्‍यादा होती है तो उन्‍हें चार किस्‍तों में यानी 15 जुलाई, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च से पहले एडवांस टैक्‍स देना पड़ता है. एडवांस टैक्‍स का पेमेंट नहीं करने की स्थिति में पेनाल्‍टी देनी पड़ती है . इस तरह 15 मार्च तक आकलन वर्ष 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की चौथी किस्त जमा कर दें
अगर आपने अबतक आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो इसे भी जल्द कर लें नियमों के तहत पैन को आधार नंबर से जोड़ना जरूरी है. आयकर रिटर्न भरते वक्त भी यह जरूरी है. सरकार ने आधार को पैन कार्ड से लिंक करने का समय 31 मार्च 2021 तक कर दिया गया है. जुर्माना देना होगा और एक अप्रैल 2021 से उनका पैन कार्ड भी निष्क्रिय हो जाएगा
विवाद से विश्वास स्कीम के तहत डेक्‍लेरेशन फाइल करने की अंतिम तारीफ 31 मार्च थी. इस स्‍कीम का मकसद लंबित कर विवादों का समाधान करना है. तमाम अदालतों में प्रत्यक्ष कर से जुड़े 9.32 लाख करोड़ रुपये के 4.83 लाख मामले लंबित हैं. उन्‍हें ब्याज और जुर्माने पर पूरी छूट है*

*रसोई गैस सिलेंडर को लेकर नियम बदलने का प्लान*.

गैस सब्सिडी का पैसा खाते में आ रहा है या नहीं गैस सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में जा रहा है या नहीं ऐसे करें पता
एलपीजी ग्राहकों को राहत देने की तैयारी में केंद्र सरकार नजर आ रही है. दरअसल सरकार रसोई गैस सिलेंडर को लेकर नियम बदलने का प्लान बना रही है. नये नियम के अनुसार ग्राहक अब किसी एक डीलर के बदले एक साथ तीन डीलर से गैस बुक कराने में सक्षम होंगे. अक्सर देखा गया है कि एक डीलर के साथ एलपीजी उपलब्धता में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्राहकों को नंबर लगाने के बाद भी समय पर सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाता है
नये नियम आने के बाद जहां पहले मिल जाएं उस नजदीकी डीलर से भी एलपीजी सिलेंडर आप लेने का काम आप कर सकते हैं. इधर ऑयल सेक्रेटरी तरुण कपूर ने इस संबंध में कहा है कि सरकार कम दस्तावेज में रसोई गैस कनेक्शन देने की तैयारी कर रही. बदले नियमों में एड्रेस प्रूफ के बिना भी कनेक्शन देने पर विचार किया जा रहा है. एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र जरूरी होता है. यदि एड्रेस प्रूफ नहीं है तो सिलेंडर लेना बहुत मुश्‍किल होता है
इस बीच आपको हम बताना चाहेंगे कि कई बार ऐसा देखा गया है कि किसी गलती के कारण गैस सब्सिडी (lpg gas subsidy status ) पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है. ऐसे में इस ट्रांजेक्शन की जानकारी आपके संज्ञान में भी होनी चाहिए
ऐसे पता करें गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं
सबसे पहले अपने मोबाईल या कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़कर ओपन कर लें
फिर ब्राउजर पर जाएं जहां आपको www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करना होगा
इसके बाद आपको दायीं ओर गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की तस्वीर नजर आएगी*

*पश्चिम बंगाल चुनाव: नंदीग्राम सीट पर बीजेपी ने ममता बनर्जी के सामने होंगे सुवेंदु अधिकारी*

भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने शुरुआती दो चरणों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा ने नंदीग्राम सीट से सुवेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। टीएमसी से यहां सीएम ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं।
पश्चिम बंगाल: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, क्रिकेटर अशोक डिंडा को भी टिकट भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने शुरुआती दो चरणों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी के सामने सुवेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा और पूर्व आईपीएस अफसर भारती घोष को भी बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को बताया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई है। इसमें नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी, खेजरी से शांतनु प्रमाणिक, रामनगर से सुरेश नायक, खड़गपुर से तपन घुइया, बलरामपुर से बलेश्वर महतो को टिकट दिया गया है। भाजपा ने बागमुंडी सीट सहयोगी दल ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) को दी है।

*जन औषधि दिवस सप्ताह 1 से 7 मार्च

*पीएम मोदी सात मार्च को जनऔषधि दिवस पर शिलांग स्थित 7500वें जनऔषधि केंद्र को करेंगे राष्ट्र को समर्पित जनऔषधि परियोजना का मकसद कम कीमत पर गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराना जनऔषधि केंद्रों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिए 1-7 मार्च के हफ्ते को जनऔषधि सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
जनऔषधि केंद्रों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिए 1-7 मार्च के हफ्ते को जनऔषधि सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए जन औषधि सेवा भी रोजगार भी का नारा दिया गया है।*

*जमशेदपुर ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनोकोलॉजिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि महिलाओं में बच्चेदानी और ब्रेस्ट का कैंसर सबसे अधिक होता है। इसे रोकने का संकल्प जमशेदपुर की महिला चिकित्सकों ने लिया है। इसके लिए एक अभियान के तहत कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि महिलाएं स्वयं जांच कर ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर से बच सकती हैं। इसके सारे टिप्स महिलाओं को बताया जाएगा इस मौके पर शहर के लगभग 300 महिलाएं उपस्थित होगी। वहीं, मुख्य वक्ता के तौर पर ब्रह्मानंद अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉ. आशीष कुमार और एमजीएम के पूर्व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशिक कुंडू उपस्थित होंगे।.
डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि सप्ताह में एक दिन हर महिलाओं को अपने ब्रेस्ट की जांच करनी चाहिए। इस दौरान किसी तरह की गांठ या फिर चमड़े के रंग में बदलाव नजर आए तो तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए। ताकि बीमारी की पहचान सही समय पर हो सकें। इसके साथ ही और भी कई तरह के लक्षण सामने आते हैं जिसके बारे में महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और उसके जांच के तरीके भी बताएं जाएंगेे
डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि गरीब महिलाओं में अगर किसी तरह का कैंसर से संबंधित कोई लक्षण सामने आता है तो उनका मुफ्त में जांच की जाएगी। डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि शहर के लगभग सभी महिला डॉक्टर इस अभियान से जुड़कर लोगों की सेवा और कैंसर से मुक्ति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी
डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि महिलाओं को 25 साल के बाद हर तीन साल में एचपीवी टेस्ट कराना चाहिए। इससे सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है। समय रहते दवा लेने से यह कैंसर बीमारी ठीक हो जाता है
डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि गरीब महिलाओं में अगर किसी तरह का कैंसर से संबंधित कोई लक्षण सामने आता है तो उनका मुफ्त में जांच की जाएगी। डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि शहर के लगभग सभी महिला डॉक्टर इस अभियान से जुड़कर लोगों की सेवा और कैंसर से मुक्ति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी
डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि महिलाओं को 25 साल के बाद हर तीन साल में एचपीवी टेस्ट कराना चाहिए। इससे सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है। समय रहते दवा लेने से यह कैंसर बीमारी ठीक हो जाती है। भारत में हर साल लगभग 74 हजार महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से होती हैं
डॉ. आशा गुप्ता, डॉ. इंदू चौहान, डॉ. रागिनी सिंह, डॉ. रीता चौहान, डॉ. स्वेता कुमारी, डॉ. सुभद्रा मल्लिक, डॉ. सुषमा सूत्रधार, डॉ. सुषमा रानी, डॉ. स्वाती सिंघल, डॉ. उमंग त्रिपाठी, डॉ. उषा कुमारी, डॉ. रंजना जोशी, डॉ. रघुमणि राम, डॉ. वलसाला, डॉ. रुचिता सिन्हा, डॉ. रेणुका चौधरी, डॉ. एस. गांधी, डॉ. संगीता सिंघल, डॉ. त्रिपत कौर, डॉ. कुलजीत सलूजा, डॉ. संजुक्ता नंदा, डॉ. प्रीति मोहन, डॉ. वनिता सहाय, डॉ. अंजू बाजोरिया, डॉ. वीणा शामिल हैं