झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीआईडी ने बिहार से साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार रांची की लड़की को लगा दी थी तीन लाख की चपत

सीआईडी ने बिहार से साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार रांची की लड़की को लगा दी थी तीन लाख की चपत

झारखंड सीआईडी ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार अपराधी बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं. लेकिन नालंदा से यह ठगी किया करते थे. झारखंड पुलिस दोनों को नालंदा से गिरफ्तार करने के बाद रांची लाई है.
रांचीः राजधानी रांची की एक लड़की से तीन लाख रुपये ठगने के आरोप में झारखंड सीआईडी की टीम ने दो साइबर अपराधियों को बिहार के नालंदा जिले से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों पर आरोप है कि इन्होंने रांची की रहने वाली शहनाज मल्लिक को एक मोबाइल कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का लालच देकर पैसे ठग लिए थे.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने शहनाज मल्लिक को विश्वस्तरीय मोबाइल स्टोर की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा दिया था. अपराधियों के झांसे में आकर लड़की ठगी का शिकार बन गई. ठगी की शिकार शहनाज ने दस दिसंबर को रांची के साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर थाने की टीम ने जांच शुरू की और दोनों साइबर अपराधियों का पता लगाया. इसके बाद बिहार के नवादा और नालंदा में छापेमारी की. बाद में दोनों अपराधियों को नालंदा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के नाम दीपक कुमार और विकास गिरी बताए जा रहे हैं. दोनों नवादा जिले के रहने वाले हैं. लेकिन नालंदा में रहकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों के पास से सीआईडी की टीम ने दो मोबाइल फोन, एक एटीएम, चार सिम कार्ड और एक पासबुक बरामद किया है.
बैंक खाते के सहारे पहुंची सीआईडी मामले की जांच-पड़ताल के दौरान सीआईडी की टीम ने शाहनाज की ओर से जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे. उस बैंक अकाउंट की जांच की. इस दौरान यह जानकारी मिली कि यह दोनों खाते बिहार के किसी व्यक्ति के हैं. इस बैंक खाते के माध्यम से सीआइडी की साइबर टीम आरोपियों तक पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.