झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

*झारखंड प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न कई प्रस्ताव पारित हुए*

*झारखंड प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न कई प्रस्ताव पारित हुए*

जमशेदपुर- राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अग्रवाल एवं मारवाड़ी समाज के लोगों को कम से कम दो लोकसभा सीट एवं आठ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।
आज यहां जमशेदपुर के साकची स्थित सत्य नारायण ठाकुर बाड़ी महालक्ष्मी मंदिर सभागार में आयोजित झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारिणी समिति की बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संगठन मंत्री एवं झारखंड प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल ने उक्त बातें कहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पुराण कथा के कथावाचक श्रद्धेय श्री राजेंद्र जी महाराज के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। महासचिव प्रेम मित्तल ने पिछले दिनों किए गए कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने आठ सूत्री प्रस्ताव रखा, जिसमें उन्होंने मांग की कि अग्रकुल के संस्थापक अग्रसेन जी की मूर्ति चौक चौराहे पर लगाने की स्वीकृति प्रदान करना, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु विधानसभा में आवश्यक विधेयक पारित करते हुए 25 एकड़ भूमि प्रदान करना, अग्रवाल समुदाय के लोगों को झारखंड में पिछड़ा वर्ग की मान्यता प्रदान करना, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को अपेक्षित सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान करना, नगर निकाय तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति के चुनावों में उचित प्रतिनिधित्व देना, साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा गठित बोर्ड निगम एवं आयोग विशेष कर गौ सेवा आयोग, कृषि विपणन परिषद, धार्मिक न्यास बोर्ड, कोल्हन यूनिवर्सिटी और अन्य सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संस्थानो के विभिन्न पदों पर अग्रवाल एवं मारवाड़ी समाज के लोगों का मनोनयन करना आदि शामिल है।
इस अवसर पर काशी नाथ अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल और जय प्रकाश अग्रवाल ने अग्रवाल समुदाय को पिछड़े वर्ग में शामिल करने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश एवं बिहार में बनिया पिछड़े वर्ग में शामिल है। अग्रवाल भी बनिया है इसलिए जब भी जातीय जनगणना होती है तो उसमें विस्तृत जानकारी देते हुए अग्रवालों को “बनिया अग्रवाल” दर्ज कराना चाहिए।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संगठन मंत्री और प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, महासचिव प्रेम मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, वर्त्तमान अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सरायकेला के प्रदीप चौधरी, लालू चौधरी, पाकुड़ के मदन लाल अग्रवाल, रांची के जयप्रकाश अग्रवाल, काशीनाथ अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सनी संघी, सांवरमल अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, संगीता मित्तल बजरंग लाल अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल एडवोकेट, पीयूष गोयल, अनन्त मोहनका, अश्वनी कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामूका, सुशील रामराइका, उमेश खिरवाल, विमल अग्रवाल, राहुल चौधरी आकाश शाह, दीपक चेतानी, रजनी बंसल, अंजू चेतानी, रश्मि झाझरिया, मंजू कांवटिया, सिद्धि कांवटिया, निशा सिंघल आदि उपस्थित थे