झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ कार्यक्रम के दौरान महानंद बस्ती के एक परिवार के बच्ची के पढ़ाई लिखाई का जिम्मेदारी आनन्द बिहारी दुबे ने उठाई

भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ कार्यक्रम के दौरान महानंद बस्ती के एक परिवार के बच्ची के पढ़ाई लिखाई का जिम्मेदारी आनन्द बिहारी दुबे ने उठाई

जमशेदपुर- जेम्को मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में *भारत जोड़ो की बात आमजनों की बात कार्यक्रम* का आयोजन मण्डल अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे शामिल हुए जिलाध्यक्ष का स्वागत टेल्को प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेताओं ने आम जनता से संवाद के तहत मोदी सरकार के अवगुणों में बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, देश की बिक्री हो रही सरकारी उपक्रम की बातों को साझा किया। आम जनता से कांग्रेस पार्टी को साथ देने के लिए आग्रह किया। जिससे नौजवानों के भविष्य को सरकारी उपक्रम बचा कर सवांरा जा सके, महंगाई पर लगाम लगाया जा सके, भारत में आम लोगों के बीच नफरत को फैलाया गया है, जिसके कारण कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने की बात कह कर कन्याकुमारी से काश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर भारत को मजबूत बनाने का काम कर रहे है। हम सबों को मिल कर राहुल गाँधी के साथ जुड़ना चाहिए। इसी क्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को कांग्रेस टेल्को प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा यह जानकारी दी गई कि महानंद बस्ती में एक परिवार के बच्चों की पढ़ाई आर्थिक परेशानियों की वज़ह से बाधित हो रही है। जबकि उस परिवार के सभी बच्चे पढने में काफी तेज हैं। आज महानद बस्ती में भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क के दौरान कन्हैया मधेशिया के परिवार से मिलने गये। जो फेरी लगा कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस पर जिलाध्यक्ष ने उनके बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा उनके बड़ी बेटी की आगे की पढ़ाई कराने की जिम्मेवारी ली साथ ही उसकी छोटी बहनों को भी बिना बाधा के पढ़ाई जारी रहे ऐसी व्यवस्था की। बस्ती भ्रमण के दौरान लोगों के आम जीवन की समस्याओं पर चर्चा की और उनके निदान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष टेल्को राजेश कुमार, जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार, एस पी सिंह, अजय कुमार, जिला सचिव रानी राव, सचिन कुमार सिंह, सावन तापस, सतीश कुमार आदि भी उपस्थित रहे।