झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बच्चों को देश का रहन सहन ,संस्कृति ,पर्यावरण की जानकारी अवश्य हो ,क्योंकि इस जानकारी के बिना देश का विकास संभव नहीं है – पंचानंद झा

सरायकेला खरसावां – आदित्यपुर बच्चों को देश का रहन सहन ,संस्कृति ,पर्यावरण की जानकारी अवश्य हो क्योंकि इस जानकारी के बिना देश का विकास संभव नहीं है उक्त विचार सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश प्रवक्ता पंचानंद झा मुख्य अतिथि के रूप में भारत संस्कार द्वारा आयोजित आदित्यपुर के उड़िया स्कूल में व्यक्त किया उन्होंने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी संतोष कुमार ठाकुर और समाजसेविका सोनी श्रीवास्तव ने भारत संस्कार के समारोह की भूरि भूरि प्रशंसा की और हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया इस अवसर पर योग एवं चित्रांकन की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। इसके परिणाम की घोषणा समाचार पत्रों के माध्यम से कल की जाएगी इस प्रतियोगिता में शहर के पंद्रह विद्यालयों के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय ने की। संचालन उपाध्यक्ष एस डी प्रसाद ने किया। संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता ने सभी बच्चों को भारतीय संस्कार के प्रति सचेत करते हुए कहा कि संस्कार से अहंकार को हटाया जाए, राम का संस्कार फिर से देश में लाया जाए का संदेश दिया। कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव , विजय झा एवं गोपाल चन्द्र झा और उड़िया मध्य विद्यालय की प्रचार्या ममता झा और इनकी सभी शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव डॉ नथुनी सिंह ने किया।
योग प्रतियोगिता प्रथम – अंजलि कुमारी ,एम श्रद्धा , लावण्य कुमारी – बिष्टुपुर स्थित चिन्मय विद्यालय । द्वितीय स्थान- लक्ष्मी गागराई ,प्रीति हाईब्रु ,दीपा कुमारी ,सिद्दी हो उड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर तृतीय स्थान -आदित्यपुर के उड़िया मध्य विद्यालय के प्रिया कुमारी ,अनिल सुंडी सुमित नंदी ,दीपिका कुमारी , ड्राइंग में ग्रुप ए में प्रथम स्थान उड़िया मध्य विद्यालय के श्याम दास , उसी स्कूल के सुमित नंदी को द्वितीय और तृतीय उसी स्कूल की दीपिका को मिला ,ग्रुप बी में प्रथम स्थान -चिन्मय विद्यालय की निशिता कुमारी दास ,द्वितीय -कन्या मिडिल स्कूल की रूखसार परवीन ,तृतीय – उड़िया मध्य विद्यालय की रेहांश सूंडी और सरदार माधो सिंह मेमोरियल की खुशी कुमारी ग्रुप सी – विद्या भारती हाई स्कूल गम्हरिया के दीप मेहराना, राजा मुर्मू को प्रथम ,द्वितीय स्थान न्यू कालोनी हाई स्कूल की मल्लिका दास और उड़िया स्कूल की सिद्दी हो और तृतीय स्थान कन्या मिडिल स्कूल दिंदली की सकीना बीबी को मिला इसके जज ड्राइंग टीचर लखन महतो थे।
रविवार 13 अगस्त को उड़िया स्कूल आदित्यपुर में सामूहिक देशभक्ति एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता का 2:30 बजे से आयोजन किया जायेगा।